एक केदार को निकाल, दूसरे केदार को खरीद सकती चेन्नई, 83 की औसत से बना रहे हैं रन
Published - 30 Jan 2021, 04:34 PM

Table of Contents
आईपीएल 2021 की नीलामी को लेकर सीएसके तैयारी में लगी हैं, लेकिन उससे टीम ने केदार जाधव जैसे खिलाड़ियों को रिलीज की लिस्ट में डाल दिया है. ऐसे में फैंस की निगाहें टीम पर टिकी हुई हैं कि, आखिर रिलीज खिलाड़ियों की जगह टीम साल 2021 की नीलामी में किस पर दांव आजमा सकती है. उम्मीद जताई जा रही है कि केदार को रिलीज करने के बाद टीम दूसरे केदार देवधर पर बोली लगा सकती है.
केदार जाधव को रिलीज कर चुकी है सीएसके
दरअसल आईपीएल 2020 में केदार जाधव का बल्लेबाजी और और स्ट्राइक रेट बेहद कम था. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से पूरी टीम को निराश कर दिया था. उन्होंने चेन्नई की ओर से कुल 8 मैच खेले थे, जिसमें उनके बल्ले से कुल 62 रन ही निकले थे.
इन मुकाबलों में केदार जाधव की बल्लेबाजी औसत बेहद कम 20.66 की थी. जबकि स्ट्राइक रेट भी महज 93.93 का था. उनके इसी खराब प्रदर्शन के चलते टीम सीएसके की टीम ने उन्हें इस सील नीलामी से पहले ही रिलीज कर दिया है. ऐसे में अब सवाल ये खड़ा हो रहा है कि, केदार जाधव की जगह कौन टीम में ले सकता है.
केदार देवधर का बल्ला उगल रहा रन, सीएसके हो सकती है खुश
फिलहाल इस समय सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपने बल्ले से कमाल दिखा रहे केदार देवधर को लेकर यह कहा जा रहा है कि उनके प्रदर्शन को देखते हुए सीएसके उन्हें नीलामी के दौरान अपनी टीम में बोली लगाकर शामिल कर सकती है. 2021 में देवधर वडोदरा की तरफ से खेल रहे हैं, और उनकी टीम फाइनल में जगह बना चुकी है.
घरेलू टूर्नामेंट में केदार देवधर ने अब तक कुल 7 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 83.25 की औसत से शानदार बल्लेबाजी की है. 31 साल का यह विकेटकीपर और बल्लेबाज जमकर बल्ले से रनों की बरसात कर रहा है. सेमीफाइनल में देवधर के बल्ले से पंजाब के खिलाफ ताबड़तोड़ 64 रन निकले थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 130.61 था. इससे पहले 16 जनवरी को महाराष्ट्र के खिलाफ उन्होंने नाबाद 99 रन ठोके थे.
सीएसके खेल सकती है केदार देवधर पर बड़ा दांव
हालांकि इससे पहले भी उन्होंने दो नाबाद पारियां खेली थी, जिसमें उन्होंने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 12 जनवरी को 49* रन और छत्तीसगढ़ के खिलाफ 14 जनवरी को 44* घरेलू टूर्नामेंट में जिस तरह से केदार देवधर का बल्ला रन उगल रहा है.
उनके बल्ले से 83 की औसत से निकल रहे रनों की रफ्तार को देखकर यह कहा जा सकता है कि, सीएसके की टीम आईपीएल 2021 की नीलामी के दौरान किसी भी तरह से उन्हें अपनी टीम में शामिल कर सकती है. हालांकि अभी तक देवधर ने एक भी आईपीएल मैच नहीं खेला है.