इंग्लैंड वूमेन क्रिकेट टीम की ये खिलाड़ी है बेहद क्यूट, दर्शक नहीं हटा पाते उनके चेहरे पर से नज़र, देखें तस्वीरें

Published - 24 Jan 2022, 03:05 PM

Charlie Dean

इंग्लैंड वूमेन क्रिकेट टीम की खिलाड़ी चार्ली डीन (Charlie Dean) अपनी क्यूटनेस को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं. क्रिकेट जगत में कुछ खिलाड़ी अपनी फैन फॉलोइंग और हैंडसम लुक के चलते बड़े से बड़े सेलिब्रिटीज़ को पीछे छोड़ते हुए नज़र आते हैं. उनका स्टारडम कमाल का होता है. बिल्कुल ठीक वैसा ही फीमेल क्रिकेट में भी होता है. क्रिकेट वर्ल्ड में कुछ फीमेल प्लेयर्स ऐसी हैं जो अपने खेल के अलावा अपने गुड लुक्स और ग्लैमरस के चलते चारों ओर चर्चा में रहती हैं. आज हम बात करने वाले हैं इंग्लैंड की फीमेल खिलाड़ी चार्ली डीन (Charlie Dean) की जो इतनी क्यूट हैं कि आप उनपर से अपनी नज़रें नहीं हटा पाएंगे. चार्ली (Charlie Dean) अपने खेल के अलावा अपनी क्यूटनेस के लिए भी बखूबी जानी जाती हैं.

क्यूट खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार है Charlie Dean का नाम

Charlie Dean

इंग्लैंड की खिलाड़ी चार्ली डीन (Charlie Dean) का जन्म वर्ष 2000 में 22 दिसंबर को स्टैफर्डशायर (Staffordshire) काउंटी के शहर बर्टन अपॉन ट्रेंट में हुआ था. आपको बता दें कि उनमें क्रिकेट को लेकर दिलचस्पी अपने पिता की वजह से पैदा हुई है. उनके पिता खुद वॉर्विकशायर की ओर से क्रिकेट खेलते थे.

इसके अलावा चार्ली डीन (Charlie Dean) ने वर्ष 2017 में पोर्ट्समाउथ ग्रामर स्कूल की ओर से अपना पहला मुकाबला खेला था. जिसमें उनका प्रदर्शन कमाल का रहा. चार्ली (Charlie Dean) ने अपने पहले मैच में 5 विकेट चटकाकर सबको काफी प्रभावित किया था. जिसके चलते तकरीबन एक साल बाद बाद उन्हें हैम्पशायर की अंडर 15 टीम का रॉयल लंदन काउंटी कप में कप्तान बना दिया गया, जिसमें चार्ली डीन (Charlie Dean) को खिताबी जीत भी मिली.

2021 में किया इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू

charlie dean

इसी के साथ चार्ली डीन (Charlie Dean) ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का आगाज़ 16 सितंबर 2021 को किया था. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू मैच एकदिवसीय क्रिकेट के रूप में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेला था.

आपको बता दें कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की पुष्टि खुद की है कि चार्ली डीन (Charlie Dean) 2000 के दशक में पैदा होने के बाद इंग्लैंड के लिए खेलने वाली पहली खिलाड़ी हैं. इंग्लैंड के लिए पुरुष क्रिकेटर्स में भी ये खास मुकाम किसी ने हासिल नहीं किया.

इसके अलावा अगर उनके लुक्स की बात करें, तो चार्ली डीन चार्ली डीन (Charlie Dean) का नाम विश्व की सबसे खूबसूरत, ग्लैमरस और क्यूट फीमेल क्रिकेटर्स की लिस्ट में आता है. वे इतनी क्यूट हैं कि किसी की नज़र उनपर से हट ती नहीं है. दर्शक उनकी क्यूटनेस पर फिदा हैं. बहरहाल, चार्ली डीन चार्ली डीन (Charlie Dean) की चर्चा क्रिकेट जगत में तबसे तेज़ हुई है जबसे उनको वूमेन एशेज T20 श्रृंखला के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया है.

Tagged:

WOMEN CRICKET england women cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.