MLC 2025 लीग में चेन्नई ने चटाई कोलकाता को धूल, ये पाकिस्तानी भी नहीं दिला सका शाहरूख की टीम को जीत

Published - 16 Jun 2025, 12:03 PM | Updated - 16 Jun 2025, 12:09 PM

MLC 2025

MLC 2025: अमेरिका में खेली जा रही मेजर लीग किकेट 2025 के 5वें मुकाबले में फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली टेक्सास सुपर किंग्स ने शाहरूख खान की लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स को 57 रन के बड़े अंतर से हरा दिया है। ओकलैंड कोलिजीयम, कैलिफोर्निया स्टेडियम में खेले गए इस मैच में लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स के कप्तान सुनील नरेन ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया था।

पहले बैटिंग करते हुए टेक्सास सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाये थे, जिसके जवाब में लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स (MLC 2025) की पारी 17.1 ओवर में 124 रन पर ढेर हो गई। वहीं, इस मैच में शाहरूख खान की टीम में शामिल एक पाकिस्तानी खिलाड़ी भी उन्हें जीत नहीं दिया सका।

ये पाकिस्तानी खिलाड़ी नहीं दिला सका जीत

लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स में शामिल पाकिस्तानी तेज गेंदबाज अली खान का प्रदर्शन टेक्सास सुपर किंग्स (MLC 2025) के खिलाफ काफी साधारण रहा था। घातक यॉर्कर फेंकने वाले अली खान इस मैच में कुल 4 ओवर डाले थे, जिसमें उन्होंने 8.80 की महंगी इकॉनमी से 35 रन लुटा दिए थे, जबकि वह इन 24 गेंदों पर एक भी सफलता हासिल नहीं कर सके।

हैरानी की बात यह है कि अली खान ने गेंदबाजी के दौरान 2 गेंदें नॉ बॉल फेंकी थीं तो 2 वाइड के रन अतिरिक्त दिए थे, जिसके चलते टेक्सास सुपर किंग्स (MLC 2025) पहले बैटिंग करते हुए मुश्किल पिच पर 20 ओवर में 181 रन बनाने में सफल रहा।

ये पाकिस्तानी खिलाड़ी भी रहा फ्लॉप

अली खान के फ्लॉप होने के अलावा लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स (MLC 2025) में शामिल पाकिस्तानी बल्लेबाज सैफ बदर भी टेक्सास सुपर किंग्स के खिलाफ कोई बड़ा कमाल नहीं दिया पाये। 5वें नंबर पर बैटिंग करने उतरे सैफ बदर क्रीज पर सिर्फ एक गेंद के मेहमान थे।

उन्हें पहली गेंद पर ही स्टीफन विग पगबाधा (LBW) कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया, जिसके चलते नाइट राइडर्स को इस शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, कप्तान सुनील नरेन भी बल्ले से अधिक कमाल नहीं दिया सके, जिसके चलते उनकी पूरी टीम 17.1 ओवर में 124 रन पर ढेर हो गई तो टीम को यह मुकाबला 57 रन से गंवाना पड़ा।

ऐसा रहा मैच का हाल (MLC 2025)

टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने उतरी लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स (MLC 2025) गेंदबाजी में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन वह इसपर पूरी तरह से खरी नहीं उतर सकी। टेक्सास सुपर किंग्स के खिलाफ आंद्रे रसेल ने 4 ओवर में 53 रन देकर एक विकेट चटकाया था तो उनके अलावा अन्य सभी गेंदों ने शानदार गेंदबाजी की थी।

पहले बैटिंग करते हुए सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 181 रन बनाये थे, जिसके जवाब में नाइट राइडर्स सिर्फ 124 रन ही बना सकी। लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स के लिए इस मैच में सर्वाधिक रन शैडली वैन शाल्कविक (27) के बल्ले से निकले थे, तो इनके अलावा सिर्फ 4 बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार करने में सफल रहे थे। वहीं, इस हार के बाद अंक तालिका में नाइट राइडर्स नीचे से दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।

गौतम गंभीर के फेवरेट T20 WC 2026 से बाहर करेंगे अगरकर, PBKS का ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस!

Tagged:

Major Cricket League 2025 MLC 2025 Texas Super Kings vs Los Angeles Knight Riders
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर