KKR vs CSK: अजिंक्य रहाणे की एक गलती से बाहर हुआ KKR, आखिरी ओवर में CSK से मिली हार, 2 विकेट से जीता चेन्नई

Published - 07 May 2025, 10:18 PM | Updated - 07 May 2025, 11:17 PM

KKR Vs CSK 2

बुधवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए आईपीएल 2025 के 57वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को चेन्नई सुपर किंग्स (KKR vs CSK) के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी अजिंक्य रहाणे की टीम 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 179 रन स्कोरबोर्ड पर लगा पाई। इसके जवाब में सीएसके ने 183 रन बनाए, जिसके चलते उसके हाथ मैच (KKR vs CSK) में दो विकेटों से जीत लगी।

कोलकाता की खराब शुरुआत

टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए आई कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR vs CSK) को पहला झटका रहमानुल्लाह गुरबाज़ (11) के रूप में लगा। अंशुल कंबोज ने दूसरे ओवर की तीसरी गेंद में उन्हें नूर अहमद के हाथों आउट करवाया। इसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टीम की पारी को संभालने की कोशिश की। इस दौरान उन्हें सुनील नरेन का भी साथ मिला।

दूसरी विकेट के लिए दोनों के बीच 34 गेंदों में 58 रनों की साझेदारी हुई, जिसका अंत 7.1 ओवर में नूर अहमद ने सुनील नरेन को आउट कर किया। 15 रन पर जीवनदान मिलने के बाद अजिंक्य रहाणे ने बिना पीछे देखे रन बनाना शुरू कर दिया और 33 गेंदों पर 48 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।

नूर अहमद की गेंदबाजी ने मचाया बवाल

KKR vs CSK: Noor Ahmad

चेन्नई सुपर किंग्स (KKR vs CSK) के युवा स्पिनर नूर अहमद ने कोलकाता नाइट राइडर्स के धुरंधरों पर कहर बरपाते हुए शानदार गेंदबाजी की। चार ओवर में 31 रन खर्च कर वह चार विकेट झटकने में कामयाब हुए। उनकी इस कातिलाना गेंदबाजी के चलते केकेआर के खिलाड़ियों के लिए बड़ी साझेदारी कर पाना काफी मुश्किल रहा।

सुनील नरेन के अलावा अंगकृष रघुवंशी (1), आंद्रे रसल (38) और रिंकू सिंह (9) का विकेट उनके नाम रहा। मनीष पांडे 28 गेंदों में 36 रन बनाकर नाबाद वापिस लौटे। इस दौरान उनकी आंद्रे रसल और अजिंक्य रहाणे के साथ क्रमशः 46 रन और 32 रन की पार्टनरशिप हुई। सीएसके के लिए अंशुल कंबोज और रवींद्र जडेजा के हाथ एक-एक सफलता लगी।

KKR vs CSK: डेवाल्ड ब्रेविस के बल्ले ने काटा गदर

दीहिए गए टारगेट को हासिल करने के लिए आई चेन्नई सुपर किंग्स (KKR vs CSK) की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। पावरप्ले में 60 रन के स्कोर पर ही टीम ने अपनी आधी विकेट गंवा दी। आयुष म्हात्रे और ड्वेन कॉनवे बिना खाता खोले पवेलीयन लौटे। उर्विल पटेल 11 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हुए। जबकि रविचंद्रन अश्विन 8 रन और रवींद्र जडेजा 19 रन बना पाए।

इसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस ने आक्रमक बल्लेबाजी कर चेन्नई की पारी को संभाला और अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 25 गेंदों में चार चौकों और चार छक्कों की मदद से 52 रन बनाने में सफल रहे। उनका विकेट गिर जाने के बाद शिवम दुबे ने एमएस धोनी (17) के साथ मिलकर 43 रन जड़े और सीएसके की पारी को जीत की दहलीज के पार पहुंचा दिया। इस दौरान उनके बल्ले से 40 गेंदों में 45 रन निकले।

अजिंक्य रहाणे की गलती: 19वें ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स के दो विकेट गिर जाने के बाद ऐसा लग रहा था कि कोलकाता नाइट राइडर्स मैच अपने नाम कर लेगा। लेकिन आखिरी ओवर में अजिंक्य रहाणे ने आंद्रे रसेल को गेंद सौंपकर सबसे बड़ी गलती कर दी। उनके ओवर की पहली गेंद पर एमएस धोनी ने छक्का जड़कर सीएसके को टारगेट को काफी करीब ला दिया। अगली गेंद डॉट रही। फिर कप्तान ने सिंगल लिया और अंशुल कंबोज स्ट्राइक पर आए। चौथे गेंद पर चौका जड़ उन्होंने मैच (KKR vs CSK) चेन्नई की झोली में डाल दिया।

यह भी पढ़ें: PBKS vs DC: पंजाब के हराने के लिए अक्षर पटेल ने रचा चक्रव्यूह, प्लेइंग-XI में कर सकते हैं ये 3 बड़े बदलाव

यह भी पढ़ें: PBKS vs DC : पंजाब के पास है धुरंधर की भरमार तो दिल्ली करना चाहती है पलटवार, मैच से पहले जान ले दोनों टीमों Key Battles

Tagged:

MS Dhoni ajinkya rahane IPL 2025 KKR vs CSK