IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले इस दिग्गज ने अचानक संन्यास का किया फैसला, बना चुका है 15 हजार से ज्यादा रन
By Rubin Ahmad
Published - 20 Aug 2024, 08:59 AM

IND vs BAN: बांग्लादेश क्रिकेट टीम को अगले महीने भारत का दौरा करना है. जहां दोनो टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच पहला मैच 19 सितंबर को चेन्नई में खेला जाएगा. लेकिन, उससे पहले एक खिलाड़ी की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. जिसमें उन्होंने अपने रिटायरमेंट को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
IND vs BAN: इस दिग्गज ने किया खुलासा
- भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरूआत 19 सितंबर से होने जा रही है.
- इस घरेलू टेस्ट सीरीज के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी विदेशी दौरे पर जाएगी. जहां ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज होगी.
- इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है.
- क्योंकि, उन्हें टीम में मौके नहीं मिल पा रहे हैं. जिसकी वजह से उनके संन्यास की अटकले लगाई जा रही थी.
- वहीं अब स्मिथ ने अपने संन्यास पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा,
''मेरे पास अभी क्रिकेट से संन्यास लेने का कोई प्लान नहीं है. मैं क्रिकेट के हर पल को इंजॉय कर रहा हूं. मैं बहुत तनावमुक्त हूँ और इस गर्मी का इंतजार कर रहा हूँ.''
Steve Smith has no plans to retire anytime soon. pic.twitter.com/z3TzmOQIgi
— CricTracker (@Cricketracker) August 20, 2024
स्टीव स्मिथ की बॉर्डर गावस्कर पर होगी नजर
- स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को टी20 विश्व कप 2024 में शामिल नहीं किया गया था. लेकिन, नवंबर में भारत के खिलाफ खेली जाने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर स्मिथ की नजर रहने वाली है.
- उनका भारत के खिलाफ टेस्ट में रिकॉर्ड शानदार है. खासकर BGT में उन्होंने इंडिया के खिलाफ खुलकर बैटिंग की है.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में है शानदार आंकड़े
- ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज के बाग के बाद किसी टेस्ट सीरीज को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है तो वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी है.
- यह वजह कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलती है.
- ऐसे में रोहित शर्मा को स्टीव स्मिथ (Steve Smith) से थोड़ा सावधान रहना होगा. क्योंकि उनके बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अच्छे आकंड़े हैं.
- स्मिथ ने भारत के खिलाफ इस टूर्नामेंट में 2013-2023 में कुल 18 मैच खेले हैं. जिनकी 35 पारियों में 65.06 की जबरदस्त औसत से 1887 रन बनाए हैं.
- इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक और 5 अर्धशत देखने को मिले हैं.
यह भी पढ़े: ब्रेकिंग: IPL 2025 से पहले इस फ्रेंचाइजी के कोच बने जहीर खान, मुंहमागी कीमत लेकर टीम में हुए शामिल!
Tagged:
ind vs aus steve smith IND vs BAN border gavaskar trohpy 2024-25