बड़ी खबर- Border Gavaskar Trophy से पहले टीम के नए बोलिंग कोच का हुआ ऐलान, इस भारतीय दिग्गज को सौंपी गई बड़ी ज़िम्मेदारी
By Rubin Ahmad
Published - 13 Nov 2024, 08:21 AM

Border Gavaskar Trophy: टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था. भारत को भारत में मिली शर्मनाक हार के बाद कोचिंग स्टॉफ फैंस के निशाने पर आ गया. गौतम गंभीर समेत बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल आलोचकों के निशाने पर आ गए. टेस्ट में कोचिंग स्टॉप के बदलने की मांग उठने लगी.वहीं 22 नवंबर से शुरु हो रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) से पहले नए को कोच लेकर बड़ी खबर सामने आई है.
Border Gavaskar Trophy: ये खिलाड़ी बना नया बॉलिंग कोच
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का पहले टेस्ट मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 22 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा. जिसके लिए दोनों टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई हैं. इस बीच नए बॉलिंग कोच को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. यह खबर इंडियन प्रीमियर लीग से हैं. मेगा ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिल्स की टीम ने भारत के तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल को बॉलिंग कोच नियुक्त कर लिया है. मुनाफ पटेल IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए बॉलिंग कोच की भूमिका में नजर आएंगे.
2011 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे हैं मुनाफ पटेल
मुनाफ पटेल को भारत का ग्लेन मैकग्रा माना जाता है. उनका बॉलिंग एक्शन ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज की तरह है और वह उन्हीं की तरह सटीक योर्कर करने का दमखम रखते हैं. मुनाफ पटेल ने अपनी गेंदबाजी के सामने बड़े से बड़े बल्लेबाजों को परेशान किया है. बता दें कि भारत से साल 2011 में श्रीलंका को हराकर वनडे विश्व कप अपने नाम किया था.
मुनाफ पटेल उस चैंपियन टीम का हिस्सा रहे. उनके करियक की बात करे तो पटेल ने भारत के लिए खेले 13 टेस्ट में 35 विकेट, 70 वनडे में 86 विकेट, 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 4 विकेट झटके हैं, जबकि 63 आईपीएल मैचों में उन्होंने 74 विकेट हासिल किए हैं.
दिल्ली ने ऋषभ पंत नहीं इन 4 खिलाड़ियों को किया रिटेन
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने IPL 2025 के पहले कप्तान ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया है. फ्रेंचाइजी ने केवल 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. जिसमें अक्षर पटेल को 16.5 करोड़, स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादल 13.25 करोड़, स्टब्स को 10 करोड़ रुपये में, अभिषेक पोरेल को 4 करोड़ रुपये में रिटेन करने का फैसला लिया. मेगा ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स के पर्स में 73 करोड़ रुपये बचे हैं.