IPL 2025 में मुंबई इंडियंस किस खिलाड़ी को बनाएगी कप्तान?
मुंबई इंडियंस की टीम 18वें सीजन के लिए पुरी तरह से तैयार नजर आ रही है. फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन से पहले 5 बड़े खिलाड़ियों को रिटेन किया है. जिसमें हार्दिक पांड्या (16.35 करोड़), सूर्यकुमार यादव (16.30 करोड़), रोहित शर्मा 16.30 करोड़), जसप्रीत बुमराह (18 करोड़) और तिलक वर्मा (8 करोड़) का नाम शामिल है.
रोहित शर्मा नहीं बल्कि इन 2 दिग्गजों को मिली कमान
रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के सबसे सफल कप्तानों में एक हैं. उनकी कप्तानी में फ्रेंचाइजी 1 बार नहीं बल्कि 5 बार चैंपियन बनीं है. लेकिन, उन्हें पिछले साल कप्तानी से हटा दिया गया. जिस पर उन्होंने ही नहीं बल्कि उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने फ्रेंचाइजी की रणनीतियों में सवाल खड़े किए थे.
वहीं हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाए जाने पर सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह ने भी नाराजगी जाहिर की थी. लेकिन, मैदान पर खिलाड़ियों के बीच मनमुटाव भी देखने को मिला था. लेकिन, फ्रेंचाइजी ने चीजों को मैनेज कर लिया है.
सुत्रों की माने तो मुंबई इंडियंस कप्तानी में कोई फेरबदल नहीं करने वाली है. एक बार फिर IPL 2025 में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कप्तान और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को उपकप्तान के रूप में देखा जा सकता है.