Gautam Gambhir: टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है. जहां 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी. इस सीरीज की शुरुआत 22 नंवबर से होने जा रही है. पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जाएगा. जिसमें हेड कोच की भूमिका में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) नजर आएंगे. इस सीरीज पर कई खिलाड़ियों का करियर टिका हुआ है.
सीरीज हारने पर रोहित शर्मा की कप्तानी से छुट्टी हो सकती है. जबकि लगातार 2 टेस्ट सीरीज हारने पर गंभीर को अपनी कुर्सी से हाथ धोना पड़ सकता है. सुत्रों की माने तो गौतम गंभीर को टेस्ट प्रारूप से हेड कोच के पद से हटाया जा जाता है तो इस पूर्व भारतीय खिलाड़ी को बड़ी कमान सौंपी जा सकती है जो पहले भी भारत के लिए अस्थाई रूप से हेड कोच का किरदार निभा चुके हैं.
Gautam Gambhir की कुर्सी पर मंडराया बड़ा खतरा
राहुल द्रविड़ के कार्यकाल समाप्त होने के बाद जुलाई में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को नया हेड कोच नियुक्त किया गया था. उनके कार्यकाल में भारत को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 और टेस्ट सीरीज में जीत मिली. लेकिन, न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. भारत की यह 24 सालों के बाद अपने घर में सबसे बड़ी हार थी.
इस सीरीज में मिली हार के बाद गौतम गंभीर की खराब प्लानिंग की जमकर आलोचना की गई. उन्होंने फ्लॉप बल्लेबाज केएल राहुल को जबरन खिलाया. इसके अलावा उन्होंने रैंक टर्निंग पिचों की मांद की जो भारत के लिए हार का काल बन गई. यही कारण है कि उनकी हेड कोच कुर्सी खतरे में पड़ गई है. माना जा रहा हैं कि गंभीर व्हाइट बॉल क्रिकेट हेड कोच बना रहने दिया जाएगा. जबकि सफेद बॉल प्रारूप से उनकी छुट्ठी हो सकती है.
इस भारती दिग्गज को मिल सकती है बड़ी कमान
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पर बीसीसीआई की गाज गिरती है तो पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्षमण (VVS Laxman) को टीम इंडिया का नया हेज कोच बनाया जा सकता है. उन्होंने भारत के लिए कई कई मौके पर टीम इंडिया के लिए हेड कोच की भूमिका निभाई है, बता दें कि वीवीएस लक्ष्मण नेऑस्ट्रेलिया, जिंबाब्वे, आयरलैंड, और श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम के हेड कोच के तौर पर काम किया है. आईपीएल में हैदराबाद के लिए मेंटॉर की भूमिका निभा चुके हैं. इतना ही नेशनल क्रिकेट अकेडमी यानी NCA के के प्रमुख है.
वीवीएस लक्षमण का शानदार रहा है करियर
वीवीएस लक्षमण (VVS Laxman) टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार होते हैं. उन्होंने अपने 16 साल के इंटरनेशनल करियर में भारत के लिए टेस्ट में 8781 और वनडे में 2338 रन बनाए है. इस दौरान उनके बल्ले से दोनों प्रारूपों में 24 शतक और 66 अर्धशतक देखने को मिले. जबकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 19730 रन बनाए हैं. जिसमें इस दौरान उनके बल्ले से 55 शतक देखने को मिले.