Sarfaraz Khan को यह खिलाड़ी कर सकता है रिप्लेस
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के युवा खिलाड़ी सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को चुना गया है. यह उनके टेस्ट करियर का पहला विदेशी दौरा है. इस दौरे पर उनके खेलने पर सभी निगाहें टिकी हुई है. क्योंकि, सरफराज ने भारत में तो काफी रन बनाए हैं, लेकिन, वह विदेश में कैसा प्रदर्शन करेंगे. इस पर सभी की नजर हैं.
लेकिन, उनकी पहले टेस्ट की एकादश में जगह बनती नहीं दिख रही है. क्योंकि यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरनृ पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे. जबकि नंबर-3 और 4 पर शुभमन गिल विराट कोहली की जगह पक्की है.
वहीं नंबर-5 परअनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल को स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है. उन्होंने इस टीम के खिलाफ काफी मैच खेले हैं. ऐसे में सरफराज की प्लेइंग-11 से छुट्टी हो सकती है. उनका हालिया फॉर्म भी उतना अच्छा नहीं हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 पारियों में फ्लाप साबित हुए थे.
रोहित शर्मा बाहर तो हर्षित राणा का हो सकता है डेब्यू
भारत को पहले टेस्ट में रोहित शर्मा के रूप में बड़ा झटका लग सकता है. मीडिया में खबरें हैं कि कप्तान नीजी कारणों के चलते पहले टेस्ट से बहाहर हो सकते हैं, उनकी जगह अभिमन्यु के मौका मिल सकता है.
उनकी जगह जसप्रीत बुमराह को कप्तानी करते हुए देखा जा सकता है. इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में अपना जलवा दिखाने वाले तेज गेंदबाज हर्षित राणा का डेब्यू हो सकता है. हालिया फॉर्म शानदार है. रणजी ट्रॉफी में 6 पारियों में 15 विकेट ले चुके हैं.