मुस्तफिजुर रहमान को IPL 2025 के लिए बांग्लादेश बोर्ड ने दी NOC, बिना प्लेऑफ मैच खेले जाएंगे पाकिस्तान, रखी है ये शर्त

Published - 17 May 2025, 12:03 PM | Updated - 17 May 2025, 01:07 PM

बांग्लादेश ने Mustafizur Rahman को आईपीएल 2025 के लिए दी NOC, लेकिन, इस वजह से प्लेऑफ मैच का नहीं बन पाएंगे हिस्सा
बांग्लादेश ने Mustafizur Rahman को आईपीएल 2025 के लिए दी NOC, लेकिन, इस वजह से प्लेऑफ मैच का नहीं बन पाएंगे हिस्सा

बांग्लादेश बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) आईपीएल 2025 (IPL 2025) में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. काफी माथा-पच्ची करने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने मुस्तफिजुर रहमान एनओसी (NOC) दे दी है. लेकिन, उन्हें BCB ने एक शर्त के साथ आईपीएल में खेलने के लिए ग्रीन सिंगल दिया है. अगर, दिल्ली प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करती है तो मुस्तफिजुर रहमान DC की टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. यह है बड़ा कारण...?

आईपीएल में Mustafizur Rahman दिल्ली कैपिटल्स की टीम से जुड़ेंगे

आईपीएल में Mustafizur Rahman दिल्ली कैपिटल्स की टीम से जुड़ेंगे
आईपीएल में Mustafizur Rahman दिल्ली कैपिटल्स की टीम से जुड़ेंगे

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को मिचेल स्टार्क के रूप में एक बड़ा झटका लगा तो दूसरी और एक राहत पहुंचाने वाली बड़ी खबर सामने आ रही है. बांग्लादेश बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) आईपीएल 2025 (IPL 2025) में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा होंगे.

उनके खेलने को लेकर सस्पेंस बना था. लेकिन, अब स्थिति क्लियर हो चुकी है कि 18वें सीजन में डीसी की टीम का हिस्सा होंगे. काफी विचार विमर्श करने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने मुस्तफिजुर रहमान एनओसी (NOC) दे दी है.

सिर्फ लीग मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे Mustafizur Rahman

दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ में क्वालिफाई करने करने से सिर्फ 1 कदम दूर है. जिसके बाद उन्हें प्लेऑफ का टिकट मिल जाएगा. लेकिन, चिंता की बाद यह कि मुस्तफिजुर रहमान सिर्फ दिल्ली के लिए लीग मैच ही खेल पाएंगे. अगर, दिल्ली प्लेऑफ में पहुंचती है तो वो डीसी का का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.

BCB ने बांग्लादेशी खिलाड़ी को एनओसी देते समय स्पष्ट कर दिया है कि बांग्लादेश को 25 मई से पाकिस्तान के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है तो मुस्तफिजुर रहमान नेशनल ड्यूटी के चलते उन्हें 18 मई से 24 मई तक आईपीएल खेलनी की इजाजत दी गई है.

जैक फ्रेजर मैकगर्क का रिप्लेसमेंट बने Mustafizur Rahman

भारत-पाक तनाव के कारण आईपीएल 2025 को 1 सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था. इस दौरान विदेशी खिलाड़ी स्वदेश लौट गए थे. वहीं दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैकगर्क ऑस्ट्रेलिया चले गए तो वहीं उन्होंने 17 मई से दोबारा शुरु हो रहे आईपीएल में हिस्सा लेने से मना कर दिया था. जिसकी वजह से दिल्ली जैक फ्रेजर मैकगर्क के रिप्लेसमेंट के रूप में मुस्तफिजुर रहमान को चुना.

यह भी पढ़े: PSL छोड़कर IPL 2025 के बचे हुए मैच खेलने पहुंचे ये 3 खिलाड़ी, लिस्ट में कुशल मेंडिस जैसे बड़े नाम शामिल

Tagged:

MUSTAFIZUR RAHMAN Delhi Capitals INDIAN PREMIER LEAGUE IPL 2025