IPL 2025 में अचानक हुई खूंखार खिलाड़ी की एंट्री, इस फ्रेंचाइजी के लिए आएगा खेलता नजर
Published - 25 Mar 2025, 01:56 PM

Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (IPL 2025) के शुरू होने से पहले दर्शकों का उत्साह चरम पर था। मेगा नीलामी में फ्रेंचाइजियों ने कई धाकड़ खिलाड़ियों को अपने खेमे में पनाह दी। ईशान किशन, ऋषभ पंत, भुवनेश्वर कुमार, केएल राहुल समेत कई खिलाड़ी इस संस्करण में नई टीमों का प्रतिनिधित्व करते नजर आए हैं। इस बीच एक खूंखार खिलाड़ी की आईपीएल 2025 (IPL 2025) मे अचानक एंट्री हो गई है। तो आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी और किस टीम में हुआ है शामिल…
इस खूंखार खिलाड़ी की हुई IPL 2025 में एंट्री
आईपीएल 2025 (IPL 2025) का आगाज शानदार अंदाज में हुआ है। बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन कर दर्शकों को मनोरंजन किया। हालांकि, इस बीच लखनऊ सुपर जायंट्स अच्छी शुरुआत करने से चूक गई। दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेले गए मैच में ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम को करारी शिकस्त का मुंह देखना पड़ा। सोमवार को अक्षर पटेल एंड कंपनी ने एक विकेट से एलएसजी को हार का स्वाद चखाया। वहीं, अब लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। टीम का दमदार खिलाड़ी वापसी के लिए तैयार है।
अगले मैच के लिए होंगे उपलब्ध
ईएसपीएन क्रिकइन्फो के हवाले से आई रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई के मेडिकल स्टाफ ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खूंखार तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) को आईपीएल 2025 (IPL 2025) में वापसी करने के लिए हरी झंडी दे दी है। घुटने की समस्या की वजह से वह एलएसजी के पिछले मैच के लिए उपलब्ध नहीं हो पाए थे। लेकिन अब खबर आ रही है कि वह काफी हद तक रिकवर कर चुके हैं। सोमवार को उनका खिरी फिटनेस टेस्ट हुआ, जिसको आवेश खान ने पास कर लिया। लिहाजा, उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में चुना जा सकता है। बता दें कि वह बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब से गुजर रहे थे।
पिछले मुकाबले में हुई फ्लॉप
24 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स (DC vs LSG) के बीच खेला गया मुकाबला काफी रोमांचक रहा। दोनों टीमों ने जीत दर्ज करने के लिए एक-दूसरे को कांटे की टक्कर दी। हालांकि, दिल्ली के बल्लेबाज आशुतोष शर्मा और विप्रज निगम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए एलएसजी के जबड़े से जीत छीनकर दिल्ली की झोली में डाल दी। दिल्ली ने यह भिड़ंत एक विकेट से अपने नाम की। आईपीएल 2025 (IPL 2025) मेगा ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत का बल्ला खामोश रहा। वह बिना खाता खोले ही पवेलीयन वापिस लौट गए। अपने इस प्रदर्शन की वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें: केएल राहुल IPL 2025 के पूरे सीजन से हुए बाहर, अब DC के कप्तान अक्षर पटेल ने दी अपडेट