आईपीएल नीलामी में पहली बार नाम दे रहे ये 5 युवा खिलाड़ी, 14-15 करोड़ तक लग सकती है बोली
Published - 25 Jan 2021, 04:14 PM

Table of Contents
आईपीएल 2021 की शुरूआत होने से पहले नीलामी को लेकर प्रक्रियाएं तेज हो गई हैं. इस बार डेविड मलान जैसे खिलाड़ियों के ऑक्शन में नाम देने की उम्मीद जताई जा रही है. दरअसल बीते हफ्ते आईपीएल से जुड़े सभी फ्रेंचाजियों ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों के नाम की लिस्ट जारी की थी. जिसमें कुछ दिग्गजों को रिलीज कर दिया गया है, इसमें कई बड़े दिग्गजों का भी नाम शामिल है.
इस बार आईपीएल में मिनी ऑक्शन होना है, जो 18 फरवरी को आयोजित किया जा सकता है कि. ऐसे में आज हम अपनी इस खास रिपोर्ट के जरिए उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे, जो इस साल 2021 की आईपीएल नीलामी में अपना नाम दे रहे हैं, और इनके 14 से 15 करोड़ में बिकने की उम्मीद जताई जा सकती है.
डेविड मलान
इस लिस्ट में सबसे पहले बात करेंगे इंग्लैंड टीम के बाएं हाथ के शानदार बल्लेबाज डेविड मलान की, जो इन दिनों बिग बैश लीग में होबार्ट हरीकेंस टीम के लिए खेल रहे हैं. हालांकि होबार्ट की तरफ से अब तक कुल 9 मुकाबले खेले हैं, जिनमें उनके बल्ले से कुल 25.66 की औतस से 231 रन बनाए हैं.
डेविड मलान ने अब तक 9 मैच में 1 अर्धशतक जड़ा है. उनका सबसे लंबा स्कोर 75 रन का रहा है. इसके अलावा उन्होंने 21 चौके और 6 छक्के लगाए हैं. हालांकि बीबीएल में मलान के बल्ले से उस तरह से रन नहीं निकल पाएं हैं, जैसे उनसे उम्मीद की जा रही थी, लेकिन उनकी बल्लेबाजी काफी शानदार रही है.
फिलहाल आईपीएल की नीलामी से पहले इस साल वो भी ऑक्शन में अपना नाम दे रहे हैं. उनके ताबड़तोड़ प्रदर्शन के आधार पर यह कहा जा सकता है कि, इस साल वो 14 या 15 करोड़ में की नीलामी में बिक सकते हैं.
काइली जैमीसन
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बात करते हैं, न्यूजीलैंड के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी काइली जैमीसन की, जो इस साल आईपीएल की नीलामी में नाम देने से पीछे नहीं हटेंगे. 26 साल के काइली जैमीसन ने न्यूजीलैंड की तरफ से तीनों फॉर्मेट में साल 2020 में ही डेब्यू किया था.
टेस्ट फॉर्मेट में जैमीसन का शानदार बल्लेबाजी औसत रहा है. उन्होंने 6 टेस्ट मुकाबले में 56.5 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 226 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 70.62 का रहा है. वनडे में उनका स्ट्राइक रेट 104.17 का रहा है.
फिलहाल जैमीसन एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका रिकॉर्ड बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी अच्छा रहा है. उन्होंने वनडे में 4.39 की इकॉनमी रेट से रन लुटाए हैं, जबकि टेस्ट में सबसे कम 2.29 की इकॉनमी रेट से रन दिए हैं. इसके अलावा टी-20 में उन्होंने 7.76 की औसत से बल्लेबाजी की है. उनके इकॉनमी रेट को देखकर यह कहा जा सकता है कि आईपीएल नीलामी में वो 14 से 15 करोड़ में बिक सकते हैं.
कैमरून ग्रीन
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर बात करते हैं, ऑस्ट्रेलिया के युवा खिलाड़ी कैमरून ग्रीन की, जिन्होंने हाल ही भारतीय टीम के खिलाफ एडिलेड टेस्ट मैच में डेब्यू किया था. भारत के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलते हुए कैमरून ग्रीन ने 7 पारी में कुल 336 रन बनाए थे.
टेस्ट मुकाबले में उनका बल्लेबाजी औसत 33.71 का रहा था. हालांकि टीम इंडिया के खिलाफ उन्हें 1 ही मैच में खेलने का मौका मिला था, जिसमें खेलते हुए उन्होंने 21 रन बनाए थे. इसमें उनका स्ट्राइक रेट 77.78 का रहा है. हालांकि आईपीएल में कैमरून ग्रीन खेल निखरकर सामने आ सकते हैं.
इसलिए साल 2021 में होने वाली आईपीएल नीलामी के लिए कैमरून ग्रीन भी पंजीकरण करने से पीछे नहीं हटेंगे. ऑक्शन में उन पर भी अच्छी खासी बोली लगाई जा सकती है, ऐसे में देखना होगा कि उन पर कौन सी टीम दांव खेल सकती है.
वानिंदु हसरंगा
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर बात करते हैं श्रीलंका के 23 साल के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा की, जो गेंदबाजी में कमाल करने के साथ ही अच्छी गेंदबाजी भी कर रहे हैं. फिलहाल इस समय वानिंदु हसरंगा को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में खेलते हुए देखा गया था.
हालांकि टेस्ट मैच में उनका गेंदबाजी इकॉनमी रेट 4.11 का रहा है, जबकि 25.5 की औसत से उन्होंने रन बनाए हैं. वनडे में उन्होंने 5.63 की इकॉनमी रेट से रन दिन हैं. इसके अलावा टी-20 में उन्होंने 7.81 के रन रेट से गेंदबाजी की है.
हालांकि यह तय है कि इस बार आईपीएल की नीलामी में वानिंदु हसरंगा भी अपना नाम नीलामी के लिए देंगे, और उनके गेंदबाजी प्रदर्शन को देखते हुए कई फ्रेंचाइजी उन्हें किसी भी तरह से अपनी टीम में शामिल जरूर करना चाहेंगी. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि हसरंगा ऑक्शन में 14 से 15 करोड़ की कीमत में बिक सकते हैं.