रविचंद्रन अश्विन की फील्डिंग का मार्क बूचर ने उड़ाया मजाक, बताया 50 वर्ष का खिलाड़ी

Published - 07 Feb 2021, 05:52 AM

खिलाड़ी

भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों का पहला मुकाबला बेहद रोमांचक तरीके से आगे बढ़ रहा है। इंग्लैंड के बल्लेबाज पूरी तरह से भारतीय गेंदबाजों पर हावी नजर आ रहे हैं। तो दूसरी तरफ भारतीय फील्डर्स द्वारा भी कई कैच छूट रहे हैं, जिसका खामियाजा स्कोरबोर्ड पर आप साफ देख सकते हैं। अब इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने कैच ड्रॉप होने पर रविचंद्रन अश्विन का मजाक उड़ाया है।

अश्विन को पकड़ना चाहिए था कैच

रविचंद्रन अश्विन

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड के खिलाड़ियों के सामने विकेट के लिए तरसते नजर आए। इतना ही नहीं जब गेंदबाजों ने कुछ मौके बनाए, तो फील्डर्स द्वारा काफी सारे कैच मिस किए गए। इस दौरान रविचंद्रन अश्विन के हाथों से बेन स्टोक्स का कैच मिस हो गया था।

दरअसल, जब स्टोक्स 31 रन पर खेल रहे थे, तब उन्होंने अश्विन की गेंद पर रिटर्न कैच दिया। अश्विन ने कैच पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उनके पास रिएक्ट करने का समय नहीं था। जिसके बाद इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मार्क बूचर ने स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर कमेंट्री करते हुए कहा,

''अश्विन को वह कैच पकड़ना चाहिए था। वह स्टोक्स को फ्लैट ट्रेक पर कई मौकों पर बीट करने में सफल रहे। स्टोक्स दबाव में थे। जब वह मौका देते हैं, तो आपको उसे कैच करना होगा।''

20 साल अधिक उम्रदार लगते हैं अश्विन

रविचंद्रन अश्विन द्वारा फील्डिंग में कैच छोड़े जाने के बाद बूचर ने उनकी उम्र को लेकर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा,

''वह अपनी उम्र से 20 साल अधिक के लगते हैं। टीम इंडिया में अश्विन को शामिल करना अच्छा कदम नहीं है। मैदान पर फील्ड करते समय वह अपनी उम्र से बहुत ज्यादा लगते हैं। वह बहुत थके हुए से लगते हैं। टीम इंडिया यह उम्मीद कर रही थी कि बेन स्टोक्स गलती करें, लेकिन जब आप इस तरह के मौके छोड़ेंगे तो यह टीम के लिए अच्छा नहीं है।''

इंग्लैंड ने बना दिए 578

रविचंद्रन अश्विन

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे पहले मुकाबले में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने पूरे दो दिन बल्लेबाजी की और तीसरे दिन की शुरुआत भी उन्होंने बल्ले के साथ ही की। लंबे प्रयास के बाद आखिरकार भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड को ऑलआउट करने में सफल रहे। इंग्लैंड की तरफ से जो रूट के दोहरे शतक की मदद से इंग्लैंड की टीम 578 रन बनाए।