"हमारे लिए है..." विराट कोहली के बयान का आंद्रे रसल ने किया विरोध, IPL को बताया टेस्ट से बेहतर

Published - 07 Jun 2025, 02:12 PM | Updated - 07 Jun 2025, 02:17 PM

Virat Kohli 74

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के धाकड़ बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का फ्रेंचाइजी के लिए ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा हो गया है। आईपीएल 2025 फाइनल में पंजाब किंग्स को छह रनों से पटखनी देकर टीम ने टूर्नामेंट का पहला खिताब अपने नाम किया। इसके खत्म होने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक ऐसा बयान दिया, जिसका वेस्टइंडीज के अनुभवी और खूंखार खिलाड़ी आंद्रे रसेल विरोध करते नजर आए हैं। आइए जानते हैं कि क्या पूरा मामला....

Virat Kohli के बयान का आंद्रे रसेल ने किया विरोध

Virat Kohli 72

IPL 2025 के दौरान धाकड़ भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने अचानक टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उनके इस फैसले से हर किसी को चौंका दिया था। वहीं, आईपीएल 2025 जीतने के बाद जब उनसे इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह जीत उनके करियर के सबसे खास लम्हों में से एक है, लेकिन फिर भी यह टेस्ट क्रिकेट से पांच कदम पीछे है।

वह (Virat Kohli) टेस्ट क्रिकेट को बहुत अहमियत देते हैं और इसे बेहद प्यार करते हैं। इसी के साथ उन्होंने युवा खिलाड़ियों से गुजारिश की थी कि इस फॉर्मेट का सम्मान करें।

Virat Kohli को बताया गलत?

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने विराट कोहली (Virat Kohli) के इस बयान का विरोध करते हुए कहा कि टेस्ट सिर्फ उन देशों के खिलाड़ियों के लिए बेहतर है जो इस फॉर्मेट को तवज्जो दे रहे हैं। उनका कहना है कि किंग कोहली (Virat Kohli) भारत जैसे देश से खेलते हैं, जहां क्रिकेट बोर्ड अपने टेस्ट खिलाड़ियों को खूब पैसा देता है। ब्रिटिश अखबार 'The Guardian' से बात करते हुए आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने बताया,

"मुझे लगता है कि जब आप भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड से हैं तो इन जगहों पर टेस्ट खेलने वालों का ध्यान रखा जाता है. यह वेस्ट इंडीज से आने वालों से अलग मामला है. इन लोगों को टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए आकर्षक सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट मिलते हैं और वे सबसे बड़े स्टेज पर खेलते हैं."

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को लेकर कही ये बात

आंद्रे रसेल का मानना है कि वेस्टइंडीज के लिए भले ही 50 या 100 टेस्ट खेल लें लेकिन रिटायर होने के बाद आपके पास दिखाने को ज्यादा कुछ होता नहीं है। उन्होंने कहा,

"जहां तक बात वेस्ट इंडियंस की है तो आप भले ही 50 या 100 टेस्ट खेल लें लेकिन रिटायर होने के बाद आपके पास दिखाने को ज्यादा कुछ होता नहीं है. निश्चित रूप से आप एक आरामदायक जिंदगी जीना और अपने घर-परिवार की जिम्मेदारी उठाना चाहते हैं."

टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते थे आंद्रे रसल

विंडीज़ खिलाड़ी ने दावा किया कि वह सीमित ओवर के क्रिकेट के साथ-साथ टेस्ट में भी धमाल मचा सकते थे, लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें इस प्रारूप में शामिल ही नहीं किया। उन्होंने बताया,

"मुझे मूल रूप से टेस्ट सेट-अप से बाहर कर दिया गया था। उन्होंने मुझे एक सफेद गेंद वाली खिलाड़ी के रूप में ही देखा और बस यही हुआ। ईमानदारी से? इसका जवाब है: नहीं। मैं टेस्ट क्रिकेट में विश्वास करता हूं। लेकिन आखिरकार, मैं एक प्रोफेशनल हूं। यह मेरी यात्रा का हिस्सा नहीं था। मुझे कोई पछतावा नहीं है, क्योंकि यह मैं नहीं था जिसने अपनी पीठ मोड़ ली।"

टेस्ट में नहीं मिला मौका

आंद्रे रसेल ने 2010 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। इस दौरान वह बल्ले से दो रन बनाने के अलावा एक विकेट झटक सके थे। हालांकि, इसके बाद उन्हें इस फॉर्मेट में अपनी काबिलियत साबित करने का एक भी मौका नहीं मिला। वहीं, अगर उनके सीमित ओवर के क्रिकेट पर नजर डाले तो उन्होंने 56 वनडे में 1034 रन बनाने के साथ-साथ 70 विकेट भी झटकी है। जबकि टी20 इंटरनेशनल में वह 1078 रन बना पाए। जबकि 73 पारियों में उनके हाथ 61 सफलताएं लगी।

आंद्रे रसेल का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर

बल्लेबाजी:

प्रारूपमैचपारियाँनाबादरनउच्चतम स्कोरऔसतस्ट्राइक रेटशतकअर्धशतक
टेस्ट110222.0022.2200
वनडे56479103492*27.21130.2204
T20I84732410787122.00163.0803

गेंदबाजी:

प्रारूपमैचपारियाँगेंदरनविकेटऔसतइकोनॉमीसर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
टेस्ट121381041104.004.521/73
वनडे5655229022297031.845.844/35
T20I8371120318666130.239.303/19

आप किसे सही मानते हैं?
0 total votes

Tagged:

Virat Kohli Andre Russell IPL 2025