कोहली को बदनाम करने वाले अमित मिश्रा का खुद दामन हो चुका है दागदार, दुष्कर्म के आरोप में जा चुके हैं जेल

author-image
Rubin Ahmad
New Update
कोहली के खिलाफ जहर उगले वाले Amit Mishra दुष्कर्म के आरोप में खुद जा चुके हैं जेल, 3 घंटे की पुछताछ के बाद पुलिस ने किया गिफ्तार 

टीम इंडिया के लेग स्पिनर्स गेंदबाज अमित मिश्रा (Amit Mishra) इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है. जिसमें उन्होंने कई सनसनी फैलाने वाले कई बड़े खुलासे किए. अमित मिश्रा ने टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

उनके अनुसार विराट को सफलता मिलने के बाद उनमें गुरूर आ गया है. जबकि रोहित शर्मा जुनियर खिलाड़ियों के बिना भेदभाव करते हुए खुलकर मिलते हैं. लेकिन विराट पर आरोप लगाने वाले मिश्रा पर खुद महिला के साथ उत्पीडन के आरोप में जेल जा चुके हैं. आइए विस्तार से जानते हैं आखिर क्या था वह पूरा मामला?

Amit Mishra ने कोहली-गंभीर विवाद पर किया खुलासा

  • अमित मिश्रा (Amit Mishra) का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उन्होंने पॉडकास्ट में शुभांकर मिश्रा से बातचीत के दौरान चौकाने वाला खुलासा किया.
  • इस दौरान विराट कोहली के व्यवहार के बारे में भी जिक्र किया, उन्होंने आईपीएल 2023 में विराट-गभीर के बीच हुए विवाद पर चुप्पी तोड़ी.
  • उन्होंने पूरे प्रकरण के लिए विराट कोहली को दोषी ठहराया. विराट मैच के दौरान काफी उल्टा-फुल्टा बोल रहे थे.
  • जिसकी वजह इस विवाद ने मैदान पर तूल पकड़ लिया था. हालांकि, गंभीर ने 2024 में विराट को पास जाकर इस मामले को खत्म कर लिया.

सक्सेस मिलने के बाद बदल गए विराट

  • विराट कोहली आज क्रिकेट की युग के दिग्गज खिलाड़ियों में एक हैं. उन्होंने सचिन के बाद बड़ी सफलता हासिल की है.
  • लेकिन, एक समय था कि जब विराट दिल्ली की सड़कों पर अपना करियर बनाने के लिए कड़ा संघर्ष किया.
  • अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने विराट को काफी करीब से देखा है. वह 14 साल की उम्र से विराट को जानते हैं.
  • लेकिन सफला मिलने के बाद विराट के व्यवहार में काफी बदलाव आया है. विराट अपने जूनियर से खुलकर बात नहीं करते हैं.
  • पॉडकास्ट में अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने बातचीत के दौरान कहा,

''विराट कोहली के व्यवहार में काफी चेंज देखनेको मिले हैं.मैं विराट कोहली के कोच के साथ भी क्रिकेट खेला हूं. इस दौरान मैंने उन्हें गाइड किया था.इस समय वह किसी बात मानते हो या नहीं लेकिन मेरी बात सुनते थे.

मैं विराट को 14 साल की उम्र से जानता हूं. वह जब पिज्जा-वर्गर खाते थे. लेकिन, अब वह पूरी तरह से बदल चुके हैं. इसके पीछे उनकी सफलता है. उन्होंने तरक्की मिलने बाद हमसे बात करते हुए बात करना बंद कर दिया.''

Amit Mishra महिला उत्पीड़न मामले में जा चुके हैं जेल

  • विराट कोहली के खिलाफ बयानबाजी करने वाले अमित मिश्रा पर साल 2015 में महिला उत्पीड़न के आरोप लगे थे.
  • इस मामले में 27 सितंबर को अमित मिश्रा के खिलाफ महिला ने एफआईआर दर्ज कराई थी
  • जिसमें महिला ने भारतीय महिला खिलाड़ी ने छड़ेखानी के आरोप लगाए थे.
  • मीडिया में रिपोर्टेस आई थी कि उन्होंने महिला के साथ होटल में बदत्तामीजी और मारपीट को अंदाज दिया.
  • उसके बाद उन्हें बैंगलोर पुलिस ने थाने बुलाया और 3 घंटे तक मामले पर पूछताछ की.
  • हालांकि, उन्हें इस मामले पर जमानत दें दी गई थी. पॉडकास्ट में अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने बताया कि उन्हें गलत तरीके से फसाया गया था.

यह भी पढ़े: हार्दिक पंड्या के लिए खतरा बना रोहित शर्मा का छोटा भाई, छीन लेगा T20 की कप्तानी, जल्द होने वाला है ऐलान

Virat Kohli indian cricket team amit mishra