VIDEO: अंबाती रायडू ने पार की बेशर्मी की हद, सरेआम गरीब ग्राउन्ड स्टाफ वाले को इस वजह से जमकर लगाई फटकार
Published - 30 May 2023, 04:33 AM

29 मई को गुजरात टाइटंस के साथ खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज अंबाती रायुडू ग्राउंड स्टाफ से साथ बदतमीजी करते हुए नजर आए। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का फाइनल मैच खेला गया। इसी बीच जब बारिश के चलते जब मैच रुका तो रायुडू ग्राउंड स्टाफ के एक मेम्बर के साथ बहस करते दिखाई दिए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
ग्राउंड स्टाफ के मेम्बर से बदतमीजी करते दिखे अंबाती रायुडू
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मैच हुआ। लेकिन बारिश ने इस भिड़ंत में अड़चन डाल दी। जिसके चलते मुकाबलों को कुछ देर के लिए रोका गया। वहीं, जब बारिश रुकी तो चेन्नई के बल्लेबाज अंबाती रायुडू ग्राउंड स्टाफ के साथ बदतमीजी करते दिखे।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। जिसमें स्टाफ का एक मेंबर बारिश रुकने के बाद कवर्स हटाने के लिए गया। लेकिन उस समय हल्की-फुल्की बूंदा-बांदी हो रही थी। ऐसे में पिच के बगल में पानी का जमाव हो गया, ऐसे में अंबाती स्टाफ के पास गए और उन पर झल्लाते हुए नजर आए। अब इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
यहां देखें वीडियो -
— Cricket Khelo (@cricketkhelo11) May 30, 2023
यह भी पढ़ें: IPL 2023 के बाद कभी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे यह 5 भारतीय दिग्गज, नंबर-3 को माना जाता है मलिंगा से भी घातक
अंबाती रायुडू ने किया संन्यास का ऐलान
गौरतलब यह है कि 29 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले मुकाबले से पहले अंबाती रायुडू ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए फैंस को बताया कि वह आईपीएल 2023 के फाइनल मैच के बाद संन्यास लेने का फैसला का फैसला किया। CSK vs GT उनका आखिरी आईपीएल मैच है। आईपीएल के 14 सीजन खेलते हुए उन्होंने 11 प्लेऑफ़ और आठ फाइनल मैच खेले हैं। वहीं, मैच की बात करें तो टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने निर्धारित 20 ओवर में 214 रन बनाए।
Tagged:
IPL 2023 CSK vs GT CSK vs GT 2023 अंबाती रायुडू