क्रिस गेल या युवराज सिंह नहीं, बल्कि किंग्स XI पंजाब के इस किंग को अपना गुरु मानते हैं अक्षर पटेल

Published - 13 Apr 2018, 07:41 AM

खिलाड़ी

किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से आईपीएल खेल रहे टीम इंडिया के युवा फिरकी गेंदबाज अक्षर पटेल टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग को अपना गुरु मानते हैं. इस बात का खुलासा उन्होंने एक ट्वीट कर किया. गौरतलब ही कि सहवाग पंजाब के ही मेंटर हैं. दोनों एक दुसरे के साथ पिछले कई सीजन से समय बीता रहे हैं.

अक्षर ने गुरुवार रात ट्वीट करते हुए लिखा कि "एक मेंटर और एक टीचर, संपादक की तरह होते हैं. मैं इस बात की अहमियत समझता हूं मुझे पता है कि मेरा संपादक कौन है." इस ट्वीट के साथ पटेल ने सहवाग के साथ अपनी फोटो भी साझा की. उन्होंने सहवाग को ट्वीट भी किया है.

गौरतलब है कि इस आईपीएल सीजन अक्षर पटेल एकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिसे किंग्स इलेवन पंजाब ने रिटेन किया है. ऐसे में उनकी अहमियत इस टीम के लिए कितनी है यह बताने की जरुरत नहीं है. सहवाग किंग्स इलेवन के लिए क्या मायने रखते है यह हमने पहले भी देखा है. बिना सहवाग के दखलअंदाजी के इस टीम के अन्दर कोई फैसला नहीं लिया जाता.

आईपीएल में कई दफा देखने को मिला है कि सहवाग अपनी टीम के सभी खिलाडियों से घुल मिलकर मस्ती करते रहते हैं. इस वजह से उन्हें चाहने वालों की फेहरिश्त लम्बी है. सोशल मीडिया की बात करे तो सहवाग अपने मजकियाँ अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं. हालांकि सहवाग ने अक्षर पटेल के इस प्यार भरे ट्वीट पर अपनी अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. लेकिन उन्होंने इसे लाइक कर यह दर्शा दिया है कि उनकी नज़र इस बात पर है.


बता दें, हाल ही में इस बाएं हाथ के स्पिनर का सिलेक्शन इंग्लिश काउंटी क्रिकेट के लिए हुआ है. वे अगस्त में डरहम के लिए छह चैंपियनशिप (प्रथम श्रेणी मैच) मैचों में खेलेंगे. कप्तान विराट कोहली (सरे), चेतेश्वर पुजारा (यार्कशर) और इशांत शर्मा (ससेक्स) के बाद अक्षर काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला करने वाले चौथे भारतीय क्रिकेटर हैं.

24 साल के अक्षर भारत के चौथे क्रिकेट खिलाड़ी होंगे जो इस साल काउंटी क्रिकेट में खेलेंगे. अक्षर के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, ईशांत शर्मा और वरुण एरोन भी इस वर्ष काउंटी क्रिकेट में हिस्सा लेंगे. पुजारा यार्कशायर, ईशांत ससेक्स और एरोन लिसेस्टरशायर के लिए खेलेंगे. पिछले साल वोरसेस्टरशायर की तरफ से खेल चुके आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी इस साल काउंटी क्रिकेट खेल सकते हैं लेकिन अभी टीम के बारे में फैसला लेना बाकी है.

Tagged:

किंग्स इलेवन पंजाब वीरेंद्र सहवाग अक्षर पटेल ट्विटर ट्वीट