अजिंक्य रहाणे ने भारी मन से विराट कोहली को कहा अलविदा, इंस्टाग्राम पर लिखा खास संदेश
Published - 12 May 2025, 04:17 PM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर दिया है. इस खबर के बाद पूरा क्रिकेट जगत सदमे में है. इस बीच फैंस से लेकर क्रिकेट प्रेमी विराट के संन्यास अपनी प्रतिक्रिया सांझा कर रहे हैं. कोई उनकी फोटो शेयर कर तो कोई किंग कोहली के स्टेट्स दिखा रहा है. वहीं विराट कोहली की कप्तानी में खेलने वाले अजिंक्य रहाणे कोहली के बाद संन्यास के बाद इंस्टाग्राम पर खास मैसेज लिखा है. जिसके बाद रहाणे का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.
Virat Kohli के संन्यास पर अंजिक्य रहाणे ने किया खास मैसेज
विराट कोहली (Virat Kohli) क्रिकेट का एक ऐसा नाम जिसे ताउम्र याद रखा जाएगा. सचिन के बाद मात्र ऐसे बल्लेबाज है. जिन्होंने फैंस के दिलों में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है. उन्होंने भारतीय क्रिकेट को वो सब कुछ दिया है. जिसकी एक हर एक खिलाड़ी को चाहत होती है कि वो अपने देश के नाम रौशन कर टीम को शिखर पर लेकर जाए.
लेकिन, विराट का यूं अचानक टेस्ट से इस्तीफा लेना हर किसी अखर रहा है. चलिए किंग कोहली का अपना एक नीजी फैसला है. लेकिन, कोहली के संन्यास के बाद अजिंक्य रहाणे की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई. उन्होंने इंस्टा स्टोर शेयर करते हुए लिखा,
''आपके साथ मैदान खास लम्हें बिताए हैं. आपके साथ काफी सारी यादें और पार्टनशिप रही.शानदार टेस्ट करियर के लिए बहुत बहुत बधाई.''
अब सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलेंगे किंग कोहली
विराट कोहली (Virat Kohli) के संन्यास के बाद खेल एक्सपर्ट का मानना है कि एक युग का अंत हो चुका है. हर कोई यू हीं किंग कोहली नहीं बन पाता है. बता दें कि विराट कोहली टी20 और टेस्ट प्रारूप को अलविदा कह चुके हैं. अब फैंस विराट कोहली को इन दोनों प्रारूप में खेलते हुए नहीं देख पाएंगे. कोहली अब सिर्फ एकदिवसीय क्रिकेट में खेलते हुए नजर आए.
टेस्ट में शानदार रहा है करियर
टेस्ट क्रिकेट को असली क्रिकेट कहा जाता है. इस प्रारूप में एक खिलाड़ी पूरी तरह से अग्नि परीक्षा होती है. जिसमें कोहली पूरी तकह से खरा उतरे हैं. बता दें कि विराट कोहली ने 123 टेस्ट मैच में 30 शतक और 31 अर्धशतक की मदद से 9230 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्हें टेस्ट में कप्तानी करने का भी मौका मिला. कोहली ने भारत के लिए 68 टेस्ट में कैप्टेंसी की. जिसमें 40 जीत और 17 मैचों में हार मिली. जबकि 11 मैच ऐसे रहे जिनका कोई रिजल्ट नहीं निकल सका.
यह भी पढ़े : भारत-पाक टेंशन के बीच Basit Ali का जागा बांग्लादेश प्रेम, दुबई के मना करने पर बताया कहां कराए PSL 2025 के मैच