"उसने रिटायरमेंट में जल्दी की...", विराट कोहली को IPL में खूंखार बल्लेबाजी देख दिग्गज के उड़े होश, दिया संन्यास पर बड़ा बयान
Published - 25 Apr 2025, 05:51 AM

Table of Contents
Virat Kohli: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 42वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया। इस मैच में विराट कोहली ने धमाकेदार पारी खेली। विराट की पारी देखकर दिग्गज से लेकर फैंस काफी खुश हुए। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने विराट को लेकर बड़ी बात कह दी। उन्होंने किंग कहोली (Virat Kohli) की खतरनाक फॉर्म देखने के बाद कहा कि उन्होंने संन्यास लेने में जल्दबाजी कर दी। टी-20 इंटरनेशनल अभी विराट दो और साल खेल सकते थे।
ये दिग्गज बोला, Virat Kohli ने ले ली जल्दी रिटायरमेंट
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार पारी खेली और 70 रन बनाकर आलोचकों को करारा जवाब दिया। किंग कोहली की पारी देखने के बाद भारतीय टीम में उनके साथी और पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रहे सुरेश रैना ने बड़ी बात कह दी। उन्होंने कहा कि विराट कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल से जल्दी रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। किंग कोहली द्वारा 166 के स्ट्राइक से रन बनाए गए। जिसे देखकर जियो हॉटस्टार पर मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना ने कहा कि
विराट कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल से जल्दी रिटायरमेंट ले ली है। वो साल 2026 तक आसानी से खेल सकते थे।
Virat Kohli ने खेली 70 रनों की शानदार पारी
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ विराट कोहली के बल्ले की गूंज सुनाई दी। उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में 70 रन बनाए। खिलाड़ी ने 166 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। उन्होंने 42 गेंदों में 70 रन बनाए हैं। जिसमें 8 चौके और दो छक्के शामिल हैं। किंग कोहली को जोफ्रा आर्चर ने नीतीश राणा के हाथो कैच आउट कराया। पिछले मैच में पंजाब के खिलाफ भी उन्होंने नाबाद 73 रनों की पारी खेली थी। विराट कोहली की फॉर्म वापसी टीम इंडिया के आगामी दौरे के लिए अच्छी खबर है।
आरसीबी ने प्ले-ऑफ की ओर बढ़ाया एक और कदम
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा इस बार शानदार प्रदर्शन किया जा रहा है। टीम ने अब तक 9 मैच खेल लिए हैं। जिसमें उन्होंने 6 में जीत हासिल की है। 12 अंक के साथ आरसीबी प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। आरसीबी की परफॉर्मेंस देखने के बाद माना जा रहा है टीम इस बार प्ले-ऑफ के लिए क्वालिफाई कर लेगी। साथ ही विराट कोहली (Virat Kohli) की फॉर्म भी आगामी मैच में टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी।
ये भी पढ़ें- ''विराट कोहली नहीं बल्कि उसने'', राजस्थान के खिलाफ जीत के बाद रजत पाटीदार का बड़ा बयान, इस खिलाड़ी को दिया श्रेय
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर