विराट कोहली के संन्यास की खबर सुन चौंक गए दिल्ली के कोच, बोले- "वो तो इंग्लैंड दौरे जाने को तैयार थे...."

Published - 13 May 2025, 11:01 AM | Updated - 13 May 2025, 11:06 AM

Virat Kohli 56

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट संन्यास ने सभी को चौंका दिया है। फैंस और क्रिकेट जगत के कई दिग्गज खिलाड़ी उनके इस फैसले से असहमत नजर आए हैं। लोगों का मानना है कि वह तीन-चार साल और टेस्ट क्रिकेट खेल सकते थे। विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद पूर्व भारतीय चयनकर्ता और दिल्ली के कोच सरनदीप सिंह ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि किंग कोहली इंग्लैंड दौरे पर जाना चाहते थे।

Virat Kohli के संन्यास के बाद हुआ बड़ा खुलासा

Virat Kohli 55

पूर्व भारतीय चयनकर्ता सरनदीप सिंह ने पीटीआई के साथ बातचीत करते हुए बताया कि रणजी ट्रॉफी के दौरान उनकी विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ बातचीत हुई थी। भारतीय बल्लेबाज ने उन्हें बताया था कि वह इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेलना चाहते हैं। उन्होंने कहा,

"रिटायरमेंट का कोई संकेत नहीं था.. कहीं से भी कोई खबर नहीं थी. कुछ दिन पहले, मैं उनसे बात कर रहा था, लेकिन मुझे ऐसा कोई संकेत नहीं मिला कि वह इस बारे में सोच रहे हैं. जिस तरह का आईपीएल वह खेल रहे हैं, वह शानदार फॉर्म में हैं. मैंने उनसे पूछा कि क्या वह टेस्ट मैचों से पहले काउंटी क्रिकेट खेलेंगे.. उन्होंने कहा कि वह टेस्ट सीरीज (इंग्लैंड के खिलाफ) से पहले दो इंडिया 'ए' मैच खेलना चाहते हैं.. यह पहले से ही तय था.."

इंग्लैंड दौरे पर जाना चाहते थे Virat Kohli

सरनदीप सिंह ने कहा कि विराट कोहली ने इंग्लैंड सीरीज से पहले दो इंडिया ए मैच खेलने की इच्छा जाहीर की थी। उन्होंने बताया,

"अचानक, हमने सुना कि वह अब लाल गेंद से क्रिकेट नहीं खेलेंगे. कोई फिटनेस समस्या नहीं है.कोई फॉर्म समस्या नहीं है.. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में एक शतक बनाया, लेकिन वह संतुष्ट नहीं थे.. रणजी ट्रॉफी के दौरान, वह कह रहे थे कि वह इंग्लैंड में तीन-चार शतक बनाना चाहते हैं क्योंकि वह टीम में सबसे वरिष्ठ खिलाड़ी हैं और वो ऐसा करने के लिए मेहनत भी कर रहे थे."

Virat Kohli के संन्यास से नहीं हैं खुश

सरनदीप सिंह विराट कोहली के संन्यास से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। इस पर दिल्ली के कोच ने कहा कि,

"बिल्कुल नहीं, टेस्ट क्रिकेट से रिटायर होने का कोई संकेत नहीं था क्योंकि वह टेस्ट को प्यार करते थे, इसलिए उनके मन में ऐसा कुछ नहीं था. उस समय भी वह इंग्लैंड सीरीज और आने वाले टेस्ट मैचों के बारे में बात कर रहे थे.. उनका अचानक से टेस्ट संन्यास लेना मैं पचा नहीं पा रहा हूं."

यह भी पढ़ें: विराट कोहली के इन 5 रिकॉर्ड्स को तोड़ पाना है मुश्किल

यह भी पढ़ें: विराट कोहली के बचपन के कोच ने किया बड़ा खुलासा

Tagged:

indian cricket team Virat Kohli team india sarandeep singh