इंग्लैंड दौरे से बाहर हुए Shreyas Iyer को लेकर गौतम गंभीर ने पोस्ट की इंस्टा स्टोरी, लिखा- 'सिर्फ डींगे हांकते....'
Published - 25 May 2025, 03:22 PM | Updated - 25 May 2025, 03:25 PM

Table of Contents
Shreyas Iyer: बीते शनिवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा आगामी इंग्लैंड दौरे पर ऐलान किया गया। शुभमन गिल को कप्तान और ऋषभ पंत को उप-कप्तान घोषित किया गया। कई युवा खिलाड़ियों को टीम में स्थान मिला। लेकिन भारतीय टीम के मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का नाम इस लिस्ट से गायब था। उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है। अब इसके बाद भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को टैग करके कुछ ऐसा लिखा है, जोकि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें- अगर इंग्लैंड में हुई टीम इंडिया की हार, तो जिम्मेदार होगा ये दिग्गज
Shreyas Iyer को लेकर गौतम गंभीर ने क्या लिखा

भारतीय टीम को आगामी 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज करना है। जिसके लिए बीसीसीआई ने स्क्वॉड का भी ऐलान कर दिया है। लेकिन अब गौतम गंभीर ने श्रेयस (Shreyas Iyer)को लेकर एक स्टोरी शेयर की है। उन्होंने लिखा है कि 'श्रेयस एकदम गंभीर यानी सीरियस हो गया, टाटा आईपीएल के टिकट पर डींगे हांकते।' हालांकि, इस पोस्ट का भारतीय टीम के सेलेक्शन से कोई लेना-देना नहीं है। गौतम गंभीर द्वारा शेयर किया गया स्क्रीनशॉट एक विज्ञापन है। लेकिन इसे शेयर करते हुए जो लिखा गया है कि वो गौतम गंभीर ने लिखा है।
गौतम गंभीर और Shreyas Iyer के बीच अनबन की खबर!
भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के बीच अनबन की कई खबरें रिपोर्ट्स में बताई गई हैं। श्रेयस ने हाल-फिलहाल टीम इंडिया से लेकर घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में भी काफी अच्छा परफॉर्म किया है। लेकिन उन्हें टीम में खेलने का मौका नहीं मिला है। दरअसल, श्रेयस अय्यर की कप्तानी में केकेआर ने पिछले आईपीएल सीजन ट्रॉफी जीती थी। लेकिन श्रेयस द्वारा एक बातचीत में कहा गया था कि उन्हें ट्रॉफी जीतने का श्रेय नहीं दिया जाता है।
सेलेक्टर ने Shreyas Iyer को लेकर क्या कहा?
बीसीसीआई द्वारा टीम अनाउंस होने के बाद श्रेयस अय्यर का नाम तेजी से एक्स पर ट्रेंड कर रहा था। जहां पर खिलाड़ी को मौका न मिलने को लेकर गौतम गंभीर और अजीत अगरकर को फैंस ट्रोल कर रहे थे। जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजीत अगरकर से श्रेयस को जगह न मिलने को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि बेशक श्रेयस काफी अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं। लेकिन इस टीम में उनकी जगह नहीं बन रही है।
ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा के बाद शुभमन गिल को कप्तान बनाने के पीछे ये है बीसीसीआई की मंशा
Tagged:
indian cricket team team india Gautam Gambhir shreyas iyer bcci Ind vs Eng ENG vs IND india tour of england