पंजाब के हाथों पिटाई के बाद मोहम्मद सिराज ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों रोहित शर्मा ने उन्हें दुबई ले जाने से कर दिया था इनकार
Published - 26 Mar 2025, 07:06 AM

Table of Contents
Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज को चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की टीम में नहीं चुना गया था। उनकी जगह अर्शदीप सिंह और एक अतिरिक्त स्पिनर को चुना गया था। इस दौरान पांच स्पिनरों को मौका मिला, जिसमें 3 ऑलराउंडर थे और वही 2 मुख्य स्पिनर थे। अब सिराज ने एक बार फिर आईपीएल 2025 के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में मौका न मिलने पर बयान दिया है। उन्होंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर यह बात कही है। इस दौरान उन्होंने जो कहा वो चर्चा में आ गया है। आइए जानते हैं। गेंदबाज ने क्या कहा है..?
Mohammed Siraj ने चैंपियंस ट्रॉफी में न चुने जाने पर रोहित शर्मा को लेकर दिया बयान
दरअसल मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने चैंपियंस ट्रॉफी में खुद को न चुने जाने के रोहित शर्मा के फैसले को सही बताया है। उनका मानना है कि रोहित को पता था कि दुबई की पिच कैसी है और इसलिए उनका चयन नहीं हुआ। तेज गेंदबाज ने कहा-
"रोहित भाई भी वही करते हैं जो टीम के लिए सबसे अच्छा होता है और इसीलिए उन्होंने ऐसा किया, उनके पास इतना अनुभव है और उन्हें पता था कि उस ट्रैक पर तेज गेंदबाजों का ज्यादा इस्तेमाल नहीं होगा- उन्हें पता था कि स्पिनर उपयोगी होंगे और इसीलिए उन्होंने मुझे नजरअंदाज करने का फैसला किया।"
Siraj said "Rohit bhai also does what is best for the team and that's why he did it, has so much experience and knew that pacers won't be of much use on that track - He knew that spinners will be for useful and that's why they decided to snub me". [Talking about CT 2025] pic.twitter.com/wAU5NcbZUv
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 25, 2025
भारत ने ज्यादा स्पिनरों को मौका दिया
आपको बता दें कि भारत ने दुबई के मैदान पर स्पिनर के जाल की मदद से चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। टीम इंडिया ने प्लेइंग 11 में सिर्फ एक प्रॉपर तेज गेंदबाज को शामिल किया था। उन्हीं स्पिनरों को ज्यादा मौके दिए गए। इसका फायदा यह भी हुआ कि स्पिनरों ने ज्यादा विकेट भी लिए। इसके अलावा अगर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) हालिया प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटन के लिए पहला मैच खेला था, जिसमें उन्होंने 13 की इकॉनमी से 4 ओवर में 53 रन दिए थे। यानी साफ है कि सिराज अपनी खराब फॉर्म में हैं
सिराज खराब फॉर्म में हैं
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की यह खराब फॉर्म आईपीएल में नहीं बल्कि काफी समय से चल रही है। औसतन उनका प्रदर्शन आईपीएल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। इससे पहले बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था।