न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी सीरीज के दूसरे मैच से टीम इंडिया ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। बीते काफी समय से सिराज का प्रदर्शन खराब चल रहा है जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर किया गया है।
इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी जाना है लेकिन उस दौरे पर भी सिराज (Mohammed Siraj) की जगह बनती हुई अब नजर नहीं आ रही है। उनकी जगह टीम में एक नए तेज गेंदबाज को मौका देने की तैयारी चल रही है। आइए जानते हैं ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कौन लेने जा रहा है सिराज की जगह…
पुणे टेस्ट से बाहर हुए Mohammed Siraj
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पुणे टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को बाहर कर दिया गया है। पहले मैच में उनकी गेंदबाजी में धार नजर नहीं आ रही थी। इसके साथ ही इस साल उनके प्रदर्शन में काफी गिरावट नजर आई है जिसके चलते उनके ऊपर टीम से बाहर होने की तलवार लटक रही थी। उनकी जगह टीम में गेंदबाज आकाशदीप को शामिल किया गया है। इसके बाद होने वाले ऑस्ट्रेलिया के दौरे से भी सिराज की छुट्टी होती नजर आ रही है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हुए Mohammed Siraj!
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के खराब प्रदर्शन को देखते हुए आगामी बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे से भी छुट्टी होती नजर आ रही है। उनकी जगह टीम में आकाशदीप को शामिल किया जा रहा है। पुणे में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भी सिराज की जगह आकाशदीप को शामिल किया गया है। आकाशदीप का प्रदर्शन बीते दिनों में टीम इंडिया के लिए शानदार रहा है। जिसके चलते सिराज की जगह टीम मैनेजमेंट उनको तरजीह देते हुए दिखाई दे रहा है।
आकाशदीप का शानदार टेस्ट करियर
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आकाशदीप पुणे टेस्ट में भारत के लिए खेल रहे हैं। सिराज (Mohammed Siraj) की जगह उनको टीम में शामिल किया है। आकाशदीप ने टीम इंडिया के लिए तीन टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 8 विकेट दर्ज हैं। उनकी फिटनेस और फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड भी शानदार रहा है। इसी के चलते अब उनका ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना भी लगभग पक्का माना जा रहा है।
यह भी पढ़िए- "सबका नंबर आता है", KL Rahul के बाहर होने पर पूर्व भारतीय ओपनर ने लिए मजे, वायरल हुआ बयान