टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का दूसरा मुकाबल पुणे में खेला जा रहा है। इस मैच के लिए मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया गया है।
बैंगलुरू में पहला टेस्ट मैच हारने के बाद टीम इंडिया मैनेजमेंट ने बदलाव करने का फैसला किया है। केएल राहुल (KL Rahul) के टीम से बाहर होने पर कई लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियांए सामने आ रही हैं। इसी बीच एक पूर्व भारतीय ओपनर ने राहुल के टीम से बाहर होने पर बड़ा बयान दे दिया है जो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल चुका है।
यह भी पढ़िए- पुणे टेस्ट से बाहर हुए इस खिलाड़ी की Team India में वापसी मुश्किल, विराट कोहली से दोस्ती भी नहीं आएगी काम
KL Rahul हुए टीम इंडिया से बाहर
बैंलुरू में पहला टेस्ट मैच हारने के बाद पुणे में शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में 3 बड़े बदलाव किए गए हैं। केएल राहुल (KL Rahul) को खराब फॉर्म के चलते टीम से बाहर बैठाया गया है। बीते काफी समय से केएल राहुल (KL Rahul) के प्रदर्शन पर सवाल खड़े हो रहे थे। उनकी जगह टीम में शामिल सरफराज खान ने बेहतरीन प्रदर्शन कर उनके लिए दिक्कत खड़ी कर दी हैं। उनके अलावा टीम में दो और बदलाव किए गए हैं। कुलदीप यादव की जगह वाशिंगटन सुंदर और मोहम्मद सिराज की जगह आकाशदीप को टीम में शामिल किया गया है।
"सबका नंबर आता है" बोले आकाश चोपड़ा
केएल राहुल (KL Rahul) के पुणे टेस्ट से बाहर होने के बाद कई एक्सपर्ट्स की प्रतिक्रिया सामने आई है। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने राहुल को लेकर बड़ी बात कही है, जिसके बाद से वो सोशल मीडिया पर वायरल हो तरहे हैं। आकाश चोपड़ा ने कहा, "हर किसी के पास एक समय सीमा होती है, आप उस पर कोई तारीख नहीं डालते हैं, आप स्कोर किए बिना अनिश्चित काल तक टीम में बने नहीं रह सकते, चाहे आपका नाम कुछ भी हो। यह नियम भारत के लिए खेलने वाले हर खिलाड़ी पर लागू होता है। यह सिर्फ केएल राहुल (KL Rahul) तक ही सीमित नहीं है। जाहिर है , टीम टीम इंडिया उनकी कीमत जानती है।"
सीरीज जीत पर टिकी टीम इंडिया की नजर
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिा को हार का सामना करना पड़ा था। पहली पारी में बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टीम मैच नहीं बचा पाई। इशके बाद अब अगर टीम इंडिया को सीरीज में जीत हासिल करनी है तो बाकि बचे दोनों मैचों में जीत हासिल करनी होगी। इसी के चलते पुणे टेस्ट से पहेल टीम इंडिया में तीन बड़े बदलाव भी किए गए हैं।