टीम इंडिया (Team India) और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे में खेला जा रहा है। पहला मैच हारने के बाद दूसरे मैच के लिए टीम इंडिया में तीन बड़े बदलाव किए गए हैं। पिच का मिजाज और खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर गौतम गंभीर की तरफ से यह फैसला लिया गया है।
पुणे टेस्ट से टीम इंडिया (Team India) से एक तेज गेंदबाज को भी बाहर किया गया है। आने वाले दिनों के लिए लिए इस खिलाड़ी के ऊपर प्रदर्शन करने के लिए तलवार लटकती हुई नजर आ रही है। अगर ऐसा नहीं होता है तो जल्द ही टीम से छुट्टी होती दिखाई दे सकती है।
यह भी पढ़िए- 3 कारण क्यों 150 के बाद भी Sarfaraz Khan पर लटकी है तलवार, किसी भी वक्त हो सकते हैं टीम इंडिया से बाहर
Team India से बाहर हुए मोहम्मद सिराज
टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को पुणे टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले पहले मुकाबले में सिराज का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और उन्होंने केवल दो विकेट ही लिए थे। पुणे टेस्ट में उनकी जगह आकाशदीप को शामिल किया गया है। आकाशदीप ने बीते कुछ मैचों में टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है।तो वहीं सिराज के प्रदर्शन में लागातार गिरावट देखी जा रही है, जिसके चलते टीम मैनेजमेंट की तरफ से यह प्रदर्शन किया गया है।
मोहम्मद सिराज की हुई Team India से छुट्टी
मोहम्मद सिराज की टीम इंडिया (Team India) के छुट्टी होती नजर आ रही है। इसकी शुरूआत पुणे में खेले जा रहे टेस्ट से हो चुकी है। इस साल की शुरूआत से ही मोहम्मद सिराज के प्रद्रशन में गिरावट देखी जा रही है। साउथ अफ्रीका के दौरे से लौटने के बाद से ही उनका प्रदर्शन खास नजर नहीं आया है। सिराज ने इस साल भारत में 7 मैच खेले हैं और मात्र 12 विकेट अपने नाम कर पाए हैं। भारतीय पिचों पर उनकी रफ्तार की धार में कमी दिखाई दे रही है। अगर उनका प्रदर्शन इसी तरह से जारी रहता है तो जल्द ही उनको टीम से बाहर का रास्ता भी दिखाया जा सकता है।
मोहम्मद सिराज का टेस्ट करियर
मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया (Team India) के लिए अपने करियर की शुरूआत साल 2020 बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी में की थी। इस सीरीज में उनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा था। लेकिन इस साल उनके गेंदबाजी की धार नजर नहीं आ रही है और वो विकेट लेने के लिए तरसते दिख रहे हैं। उनके टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए 30 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 80 विकेट हैं।
यह भी पढ़िए- राशिद खान के अलावा सिर्फ इस खिलाड़ी को रीटेन करेगी Gujarat Titans, आईपीएल 2025 से पहले ही कर दिया ऐलान