राशिद खान के अलावा सिर्फ इस खिलाड़ी को रीटेन करेगी Gujarat Titans, आईपीएल 2025 से पहले ही कर दिया ऐलान
Published - 24 Oct 2024, 05:43 AM

आईपीएल 2025 को लेकर सभी टीमों में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। इसी के साथ सभी टीमें अपने रीटेंशन को लेकर भी खुलासा करना है। गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम की तरफ से आगामी सीजन के लिए रीटेंशन को लेकर बड़ा खुलासा किया गया है।
गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम ने रीटेंशन का खुलासा करते हुए हर किसी को हैरान कर दिया है। गुजरात टाइटंस के एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बात का खुलासा हुआ है कि वो राशिद खान के साथ साथ किस खिलाड़ी को रीटेन करने का मन बना चुके हैं। आइए आपको भी बताते हैं।
यह भी पढ़िए- IND vs NZ: अब न्यूज़ीलैंड की खैर नहीं, पुणे टेस्ट में उतरने वाला है ये खूंखार खिलाड़ी, रनों का है प्यासा
आईपीएल 2025 के लिए Gujarat Titans सिर्फ इस खिलाड़ी को करेगी रिटेन
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे गुजरात टाइटंस के एक पोस्ट में राशिद खान और टीम के कप्तान शुभमन गिल दिखाई दे रहे हैं। इससे लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि आईपीएल 2025 के लिए गुजरात (Gujarat Titans) की टीम राशिद खान और शुभमन गिल को रीटेन करने का मन बना चुकी है।
हालांकि गुजरात के पास ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिनको रीटेन किया जा सकता है। राशिद और गिल के अलावा डेविड मिलर, मोहम्मद शमी और साई सुदर्शन ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें गुजरात की टीम जाने नहीं देना चाहेगी।
मेगा ऑक्शन में जा सकते हैं शुभमन गिल
बीते दिनों से कई ऐसी खबरें भी सामने आ रही हैं कि शुभमन गिल गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) छोड़ सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो गिल मेगा ऑक्शन में नजर आ सकते हैं। शुभमन गिल ने पिछले सीजन में गुजरात की टीम की कप्तानी की थी लेकिन टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी।
हार्दिक पांड्या के जाने के बाद टीम का संतुलन खराब होता नजर आया था। 31 अक्टूबर से पहले ये साफ हो जाएगा की कौन सी टीम किन खिलाड़ियों का रीटेन कर रही है और कितनी राशि के साथ।
पहले आईपीएल में जीता खिताब
गुजरात टाईटंस (Gujarat Titans) की टीम ने की टीम ने अपना पहला आईपीएल साल 2022 में खेला था और पहली ही बार में टीम ने खिताब पर कब्जा कर लिया था। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम ने साल 2022 में जीत हासिल की थी।
इसके बाद साल 2023 में भी टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था लेकिन हार्दिक पांड्या के टीम छोड़ने के बाद टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। आईपीएल 2025 में एक बार फिर से गुजरात नई टीम के साथ वापसी करना चाहेगी।
यह भी पढ़िए- 3 कारण क्यों 150 के बाद भी Sarfaraz Khan पर लटकी है तलवार, किसी भी वक्त हो सकते हैं टीम इंडिया से बाहर
Tagged:
Gujarat Titans IPL 2025 Mega auction IPL 2025