शतक जड़ते ही वैभव सूर्यवंशी की खुली किस्मत, सीधे टेस्ट और वनडे टीम में हुआ सेलेक्शन, इस दौरे पर जाएंगे टीम इंडिया के साथ
Published - 29 Apr 2025, 07:37 AM

Table of Contents
Vaibhav Suryanshi : वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में शतक लगाकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने महज 35 गेंदों में शतक जड़ा। इस तरह से वह आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले क्रिस गेल के नाम यह रिकॉर्ड है। उन्होंने आईपीएल में 30 गेंदों में शतक जड़ा है। बिहार के समस्तीपुर से आने वाले वैभव ने 35 गेंदों में यह कारनामा किया है। इस शतक के बाद उनकी किस्मत खुल गई है। उन्हें टेस्ट और वनडे सीरीज में टीम इंडिया (Team India) में जगह जल्द ही जगह मिलने वाली है। आइए आपको पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते हैं...?
इस सीरीज में Vaibhav Suryanshi को मिल सकता है मौका
दरअसल, आईपीएल 2025 के बाद जून में भारत को इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां वह मेजबान के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के साथ ही दावा किया जा रहा है कि भारत की अंडर 19 टीम भी इंग्लैंड के साथ टेस्ट और वनडे सीरीज खेल सकती है। यह दावा टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से किया है। रिपोर्ट के मुताबिक भारत की अंडर-19 टीम भी पांच वनडे और दो टेस्ट मैचों के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगी। इस दौरान भारत की टीम में आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी जैसे युवा खिलाड़ियों के शामिल होने की सबसे अधिक संभावना है, जो इस समय आईपीएल में खेल रहे हैं।
आयुष म्हात्रे और Vaibhav Suryanshi का चयन पक्का
बीसीसीआई के एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, "भारत की अंडर-19 टीम इस साल गर्मियों में इंग्लैंड का दौरा करेगी। टीम 21 जून को यूके पहुंचेगी।" सूत्रों का ये भी कहना है कि इस दौरे के लिए वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे का चयन किया जा सकता है। इसके साथ ही सूत्र ने यह भी बताया कि यह वही समय होगा जब भारतीय महिला टीम और भारतीय मिश्रित दिव्यांग टीमें सात टी20 मैचों के लिए इंग्लैंड का दौरा करेंगी।
🚨 INDIA U-19 TEAM TO ENGLAND 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 29, 2025
Indian team will play 5 One-Day & 2 unofficial Tests in UK -- Players like Vaibhav Suryavanshi, Ayush Mhatre set to get the opportunity. [Gaurav Gupta from TOI] pic.twitter.com/CACekK4udx
अंडर-19 विश्व कप की तैयारी करेगा भारत
अंडर-19 दौरे की बात करें तो यह भारतीय टीम को अगले साल जनवरी में जिम्बाब्वे और नामीबिया में होने वाले अंडर-19 विश्व कप के लिए तैयार करेगा। इस बीच, टीम ने आखिरी बार पिछले साल दिसंबर में यूएई में एशिया कप में खेला था। इन सबके बीच यह बात गौर करने लायक है कि सूर्यवंशी (Vaibhav Suryanshi) इस साल शानदार फॉर्म में हैं, इसलिए उनका चयन लगभग तय है
भारत अंडर-19 बनाम इंग्लैंड कार्यक्रम
पहला वनडे: 27 जून, होव
दूसरा वनडे: 30 जून, नॉर्थम्प्टन
तीसरा वनडे: 2 जुलाई, नॉर्थम्प्टन
चौथा वनडे: 5 जुलाई, वॉर्सेस्टर
पांचवां वनडे: 7 जुलाई, वॉर्सेस्टर
पहला टेस्ट: 12-15 जुलाई
दूसरा टेस्ट: 20-23 जुलाई, चेम्सफोर्ड
ये भी पढिए : वैभव सूर्यवंशी का बल्ले से तूफान देख रोहित शर्मा भी रह गए दंग, 'बेबी बॉस' के लिए किया खास पोस्ट