6,6,6,6,6,6,6.... पाकिस्तान के इफ्तिखार चाचा का कोहराम, 45 गेंदों में जड़ी सेंचुरी, ठोके 6 चौके-9 छक्के
Published - 24 Feb 2025, 09:11 AM

Table of Contents
Iftikhar Ahmed: पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद इस समय पाकिस्तानी टीम से बाहर चल रहे हैं। उनको खराब फॉर्म के चलते पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड मौके नहीं दे रहा है, जिसके चलते उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की 15 सदस्यीय टीम में भी मौका नहीं दिया गया था। लेकिन अब उनका बल्ला जमकर आग उगल रहा है। पाकिस्तान के इस धाकड़ बल्लेबाज धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए विरोधी गेंदबाजो की जमकर धुनाई की थी और अपनी टीम को शानदार जीत दिलाने में अहम किरदार निभाया था। इफ्तिखार (Iftikhar Ahmed) चाचा की इस पारी में 6 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के शामिल थे।
इफ्तिखार ने मचाया कोहराम
पाकिस्तान के विस्फोटक फिनिशर माने जाने वाले इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed) की यह तेज तर्रार पारी बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2023 में देखने को मिली थी। वह इस लीग में फॉर्च्यून बरिशाल का प्रतिनिधित्व कर रहे थे, जबकि उन्होंने यह आतिशी शतकीय पारी रंगपुर राइडर्स के खिलाफ खेली थी। इस मैच में रंगपुर राइडर्स के कप्तान शोएब मलिक ने टॉस जीतकर पहले फॉर्च्यून बरिशाल को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी फॉर्च्यून बरिशाल की शुरुआत बेहद खराब रही थी और उनके शुरुआती चार विकेट सिर्फ 46 रन के स्कोर पर गिर गए थे, लेकिन यहां से इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed) ने मोर्चा संभाला और रंगपुर राइडर्स के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए। उनकी घातक बल्लेबाजी देखने के बाद रंगपुर के गेंदबाज बचने का ठिकाना ढूंढते दिखाई दे रहे थे। इस मैच में इफ्तिखार ने 45 गेंदों पर नाबाद 100 रन ठोके थे, जिसमें 6 चौके और 9 लंबे-लंबे छक्के शामिल थे।
कप्तान के साथ पारी को संभाला
46 पर 4 विकेट गंवाने के बाद रंगपुर राइडर्स ने मैच पर लगभग अपना शिकंजा कस लिया था, लेकिन पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज इफ्तिखार (Iftikhar Ahmed) ने मैदान पर उतरते ही अपने इरादों को जाहिर कर दिया और लंबे-लंबे छक्के लगाने शुरू कर दिए। वहीं, दूसरी तरफ बरिशाल के कप्तान शाकिब हल हसन ने भी उनका बखूबी साथ निभाया और 43 गेंदों पर नाबाद 89 रन की पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों की धुआंधार पारी की बदौलत बरिशाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 238 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा किया था। इन दोनों ने मिलकर 5वें विकेट के लिए नाबाद 192 रन की साझेदारी की थी।
रंगपुर राइडर्स के छूटे पसीने
माउंट एवरेस्ट जितना बड़ा लक्ष्य का पीछा करने उतरी रंगपुर राइडर्स की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही थी। 239 रनों के लक्ष्य के जवाब में रंगपुर के 6 विकेट सिर्फ 78 पर गिर गए थे। यहां से शमीम हुसैन ने एक छोर को संभाले रखा, लेकिन दूसरी तरफ से उन्हें अन्य बल्लेबाजों का साथ बिल्कुल नहीं मिला और रंगपुर की 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 171 रन तक ही पहुंचने में कामयाब हुई। इस मैच को बरिशाल ने 67 रन के बड़े अंतर से जीत लिया था। जबकि इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed) को उनके तूफानी शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
ये भी पढे़ं- रोहित शर्मा ने इन 2 होनहार बल्लेबाजों को संन्यास लेने पर कर दिया मजबूर, कभी भी BCCI को सौंप सकते त्यागपत्र