रोहित शर्मा ने इन 2 होनहार बल्लेबाजों को संन्यास लेने पर कर दिया मजबूर, कभी भी BCCI को सौंप सकते त्यागपत्र
Published - 24 Feb 2025, 07:30 AM

Table of Contents
Rohit Sharma: कप्तान रोहित शर्मा इस समय चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की कमान संभाल रहे हैं। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में अभी तक बांग्लादेश और चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 6-6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल की टिकट लगभग कंफर्म कर ली है। कप्तान रोहित ने अपनी कप्तानी में कई युवाओं को खराब फॉर्म के बावजूद मौके दिए हैं, लेकिन दो होनहार बल्लेबाज ऐसे भी हैं, जिन्हें रोहित (Rohit Sharma) के कप्तान बनने के बाद पूरी तरह से टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया। आलम यह है कि यह खिलाड़ी किसी भी वक्त बीसीसीआई को अपना त्यागपत्र सौंप सकते हैं।
चेतेश्वर को नहीं मिल रहे मौके
एक समय चेतेश्वर पुजारा को भारतीय टेस्ट टीम का सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज माना जाता था, लेकिन अब ना ही कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और ना ही सेलेक्टर्स इस अनुभवी बल्लेबाज के बारे में चर्चा कर रहे हैं। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी इस खिलाड़ी को ना ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए चुना गया था और ना ही न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में पुजारा मौका दिया गया। इसका खामियाजा भारत को दोनों सीरीज में गंवाकर उठाना पड़ा था।
लेकिन इसके बाद भी सेलेक्टर्स इस खिलाड़ी के नाम पर विचार तक नहीं कर रहे हैं। इस दिग्दज बल्लेबाज ने सौराष्ट्र के लिए रणजी ट्रॉफी 2024-25 में 7 मैच की 10 पारियों में 40 की औसत से 402 रन बनाए थे, जिसमें एक दोहरा शतक और एक अर्धशतक शामिल था। मगर इसके बावजूद उन्हें दोबारा टीम इंडिया में नहीं चुना गया था।
पुजारा की जगह इस खिलाड़ी को मिली!
पुजारा ने भारत के लिए नंबर तीन पर काफी सालों तक जबरदस्त प्रदर्शन किया है। इस धाकड़ बल्लेबाज ने शुरुआती झटके लगने के बाद न सिर्फ भारतीय पारियों को संभाला, बल्कि बड़ी पारियां खेलकर भारत की वापसी भी करवाई है। द वॉल के नाम से मशहूर पुजारा ने भारत के लिए नंबर तीन पर 94 मैच की 155 पारियां खेली हैं, जिसमें उन्होंने 44.41 की दमदार औसत से 6529 रन बनाए हैं, जिसमें 18 शतक और 32 अर्धशतक शामिल है।
वहीं, वर्तमान में नंबर तीन पर खेल रहे शुभमन गिल ने टेस्ट में 17 मैच की 30 पारियों में 37.74 की औसत से सिर्फ 1019 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और तीन अर्धशतक शामिल है। अगर पुजारा को जल्द ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम इंडिया में वापसी नहीं कराई तो वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।
रोहित ने किया दोस्त के साथ धोखा!
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) काफी समय से एक साथ खेलते आ रहे हैं। इन दोनों ने करीब-करीब एक साथ मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना शुरू किया था तो कई बार टीम इंडिया के लिए एक साथ बल्लेबाजी भी कर चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अजिंक्य रहाणे को टीम इंडिया में वापसी का मौका नहीं दे रहे हैं। रहाणे का घरेलू सीजन काफी धमाकेदार रहा था, जिसके बाद उम्मीद थी कि वह दोबारा टीम में वापसी कर सकते हैं, लेकिन सभी की उम्मीदों को झटका उस वक्त लगा जब उन्हें ना ही बीजीटी के लिए चुना गया और ना ही ब्लैक कैप के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में मौका दिया गया। उन्हें लगातार सेलेक्टर्स और कप्तान नजरअंदाज कर रहे हैं, जिसके चलते वह जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।
ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल भी नहीं खेल पाएंगी पाकिस्तान समेत ये 4 टीमें, टूट गया ट्रॉफी जीतने का सपना
Tagged:
ajinkya rahane Rohit Sharma cheteshwar pujara team india