सेक्स स्कैंडल में रंगे हाथ पकड़े गए ये 5 क्रिकेटर, हर दिन एक नई लड़की के साथ बिताई रात

Published - 31 Jul 2023, 12:41 PM

5 top cricketers who were involved in sex scandals

Cricketer: क्रिकेट को जेंटलमैन गेम माना जाता है. क्रिकेट इतिहास में ऐसे कई खिलाड़ी हुए हैं जो न सिर्फ क्रिकेट की दुनिया के बल्कि आम जनता के लिए भी बड़े रोल मॉडल साबित हुए हैं. सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और महेंद्र सिंह धोनी का नाम ऐसे ही क्रिकेटर्स (Cricketers) में लिया जाता है. लेकिन बुराई भी वहीं रहती है जहां अच्छाई होती है.

इसलिए क्रिकेट की दुनिया भी आदर्श खिलाड़ियों के साथ साथ ऐसे भी क्रिकेटर से भी है जिन्होंने अपने काले कारनामों से न सिर्फ जेंटलमैन क्रिकेट को बल्कि मानवता को भी बदनाम किया है. आपको हम इस आर्टिकल में ऐसे पांच क्रिकेटरों (Cricketers) के बारे में बताने जा रहे हैं जो खिलाड़ी तो बड़े रहे हैं लेकिन उनका नाम सेक्स स्कैंडल्स में भी उछला है. साथ ही इन पर अलग-अलग लड़कियों के साथ रात बिताने के भी आरोप लगते रहे हैं.

शेन वॉर्न

Shane Warne sex scandals
Shane Warne sex scandals

ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न (Shane Warne) क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े लेग स्पिनर रहे हैं. उनके नाम बॉल ऑफ सेंचुरी फेंकने का रिकॉर्ड है. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वे दूसरे नंबर पर हैं. बड़े और सफल क्रिकेटर होने के बावजूद शेन वॉर्न की रंगीन मिजाजी और अलग अलग महिलाओं के साथ संबंध रखने की काहनिया काफी सुर्खियों मं रही हैं.

रिपोर्टों के मुताबिक, शेन वार्न की उनकी पत्नी सिमोन वार्न के साथ शादी उनकी दूसरी महिलाओं के साथ संबंध रखने से ही टूटी थी. 2005 में तीन महिलाओं ने शेन वार्न पर उनसे साथ संबंध रखने का आरोप लगाया था जिसके बाद वार्न की शादी टूटी थी. इन महिलाओं ने कहा था कि वार्न सेक्स एडिक्टेड हैं और वे घर या बाहर कहीं भी इस स्थिति के लिए तैयार रहते हैं.

वार्न को उनकी पत्नी ने 2005 के बाद भी किसी महिला को मैसेज भेजते हुए पकड़ा था. 2006 में इंग्लैंड में वे एक होटल रुम में दो ब्रिटिश मॉडल के साथ नंगे पाए गए थे. वार्न पर एक मैरिड ब्रिटिश नर्स के साथ भी अभद्रता करने का आरोप लगा था. लिज हर्ले के साथ उनकी सगाई भी इसलिए टूटी क्योंकि वे उन्हें चीट कर रहे थे. ये कुछ चंद घटनाएं हैं जो सार्वजनिक हुई हैं. इसके अलावा शेन वॉर्न की सेक्स लाइफ की कई कहानियां दबी पड़ी हैं.

क्रिस गेल

Chris Gayle sex scandals
Chris Gayle sex scandals

क्रिकेट इतिहास के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों का नाम जब भी लिया जाएगा तो उसमें क्रिस गेल (Chris Gayle) का नाम प्रमुखता से लिया जाएगा. ये बल्लेबाज जब भी क्रीज पर उतरता है तो विपक्षी टीम का हर गेंदबाज दहशत में रहता है. लेकिन आपको शायद पता नहीं होगा कि गेंद को मैदान से बाहर भेजने के अलावा क्रिस गेल को दूसरा शौक महिलाओं का है. क्रिस गेल को हमेशा अलग अलग महिलाओं के साथ देखा जाता है.

क्रिस गेल को एक बार श्रीलंका में एक होटल में 3 ब्रिटिश मॉडल के साथ पकड़ा गया था. इसके अलावा IPL में उन्होंने एक न्यूज प्रेजेंटर के साथ सार्वजनिक रुप से फ्लर्ट करने की कोशिश की थी जिसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी लेकिन गेल कहां सुधरने वाले हैं. अभी हाल ही में गेल को एक महिला के साथ इंग्लैंड के मसाज पार्लर में देखा गया था.

हर्षल गिब्स

Herschelle Gibbs sex scandals
Herschelle Gibbs sex scandals

हर्षल गिब्स (Herschelle Gibbs) दक्षिण अफ्रीका के बेहतरीन क्रिकेटर्स (Cricketers) में से एक रहे हैं. अपने जमाने के धुरंधर सलामी बल्लेबाज रहे हर्षल गिब्स जितने बेहतरीन क्रिकेटर थे उतनी ही ज्यादा चर्चा वे गलत वजहों से भी बटोरते थे. कई बार नशे की वजह से सुर्खियों में आए हर्षल गिब्स ने अपनी किताब टू द प्वाइंट में एक बार जिक्र किया था कि 1997-1998 में जब साउथ अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी तब साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी जितना खेलने में व्यस्त रहते थे उतना ही होटल में महिलाओं के साथ सेक्स में व्यस्त रहते थे. उन्होंने ये भी कहा था कि होटल में साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों ने ग्रुप सेक्स भी किया था जिसमें वे खुद भी शामिल थे.

केविन पीटरसन

Kevin Pietersen sex scandals
Kevin Pietersen sex scandals

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा दौर के मशहूर कमेंटेटर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) का नाम भी सेक्स स्कैंडल क्रिकेटर्स (Cricketers) में जुड़ चुका है. केविन पीटरसन प्लेबॉय मॉडल वनिसा निम्मों के साख संबंध में थे लेकिन जब उन्होंने निम्मों को चीट किया तो इस औरत ने ही पीटरसन का कच्चा चिट्ठा खोलते हुए कहा था कि, पीटरसन ने मुझे चीट किया है. वो मेरे साथ संबंध में सिर्फ सेक्स के लिए था वो मुझे हमेशा कॉल या मेसेज पर भी इसी की बात करता था. इस खुलासे के बाद केविन पीटरसन की जिंदगी में तूफान आ गया था.

शाहिद अफरीदी

Shahid Afridi sex scandals
Shahid Afridi sex scandals

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) का नाम भी इन क्रिकेटर्स (Cricketers) में शामिल है. जिनका नाम शादीशुदा होते हुए दूसरी महिला के साथ जुड़ चुका है. भारतीय महिला अर्शी खान ने 2018 में शाहिद अफरीदी पर उनके बच्चे के पिता होने का आरोप लगाया था. हालांकि बाद में ये आरोप झूठा साबित हुआ. अफरीदी ने तो पहले ही इस घटना से किसी भी तरह से संबंधित होने से इनकार किया था बाद में अर्शी खान ने भी कहा कि उसने ये सब पब्लिसिटी के लिए किया था.

ये भी पढ़ें- गिल-ईशान या रोहित-रूतुराज? तीसरे वनडे में कौन सी जोड़ी करेगी ओपनिंग, जानिए मैच से पहले बड़ी अपडेट

Tagged:

Cricketer Shahid Afridi Shane Warne chris gayle Herschelle Gibbs kevin pietersen
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.