New Update
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/03/tbR0UG88YLLCZyD4CZXj.jpg)
''भाई इतना को धोबी भी कपड़ो को नहीं धोता'', अंगकृष रघुवंशी और वेंकटेश अय्यर ने ठोका तूफानी अर्धशतक, सोशल मीडिया पर झूम उठे फैंस Photograph: ( Google Image )
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
''भाई इतना को धोबी भी कपड़ो को नहीं धोता'', अंगकृष रघुवंशी और वेंकटेश अय्यर ने ठोका तूफानी अर्धशतक, सोशल मीडिया पर झूम उठे फैंस Photograph: ( Google Image )
Angkrish Raghuvanshi : आईपीएल 2025 का 15वां मुकाबला केकेआर और हैदराबाद (KKR vs SRH) के बीच खेला गया. सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जबाव में बैटिंगे के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स को शुरूआत कोई खास नहीं मिली. महज 16 रन के स्कोर पर सलामी जोड़ी पवेलियन लौट गई. लेकिन, मुश्किल घड़ी में 20 साल के अंगकृष रघुवंशी (Angkrish Raghuvanshi) ने शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया. रघुवंशी ने तूफानी अंदाज में अपना अर्धशतक पूरा किया. उसके बाद वेंकटेश अय्यर ने मोर्चा संभाला और SRH के गेंदबाजों को रिमांड पर लिया. उन्होंने 25 गेंदों में 50 रन ठोक दिए. जिसके बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर फैंस ने तारीफों का बांधा पुलिंदा
केकेआर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर्स में 200 रन बनाए. लेकिन, एक समय लग रहा था कि यह टीम 160 रनों से स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाएगी. लेकिन, युवा खिलाड़ी अंगकृष रघुवंशी (Angkrish Raghuvanshi) की जितनी तारीफ की जाए उतना कम है. क्योंकि, दिलेरी दिखाई और हैदराबाद के गेंदबाजों पर चढ़कर बल्लेबाजी की. गकृष रघुवंशी ने सिर्फ 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 2 छक्के भी देखने को मिले.
वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) 5वें स्थान पर बल्लेबाजी करने के आए. इस दौरान उन्होंने अपनी मास्टर क्लास दिखाई और SRH के गेंदबाजों के धागे खोल दिए. उन्होंने कप्तान पैट कमिंस के 19वें ओवर में चौके- छक्कों की जड़ी लगाते हुए 21 रन लुट लिए. इसी के साथ वेंकटेश अय्यर ने मात्र 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.
यहीं रूके उन्होंने हर्षल पटेल के आखिरी ओवर में शुरुआती 2 गेदों में 10 रन बटोरे और तीसरे गेंद में बड़ा शॉट्स लगाने के चक्कर में आउट हो गए. लेकिन, उन्होंने 29 गेंदों में 60 रन बनाकर अपना काम कर दिया और टीम के स्कोर को एक सम्मानजन स्कोर तक पहुंचा दिया. जिसके बाद फैंस ने रधुवंशी और अय्यर की जमकर तारीफ की,
Angkrish Raghuvanshi future Star
— Sanjay Tyagi (@Sanjay_tyagi143) April 3, 2025
Fire pack Performance 🔥🔥🔥 #VenkateshIyer #srhvskkr
— ッ𝙱𝚁𝚄𝙲𝙴 (@DhanushBruce03) April 3, 2025
Better player than shubman Gill
— Krishna. (@KrishVK_18) April 3, 2025
हाँ भाई कौन कौन मांग रहा था 23.75cr हिसाब 🔥
— MONIKA SINGH (@LOTUS_GIRL7) April 3, 2025
He is a very good player
— 𝑵𝑬𝒁𝑼𝑲𝑶 (@TwinklingNezuko) April 3, 2025
He is pure class ❤️
— Asli insaan (@InsaanAsli) April 3, 2025
Ek no batting 🔥🔥🔥
— Animeboy🥸 (@_A_a_shish) April 3, 2025
Hyderabad ko maar maar k pgl bna diya😂
Bahut hi acchi batting ki hai bhai
— The Viral Files (@TheViralFile) April 3, 2025
ISI tarah Karta Rahe to badhiya rahega
Wow, what a stunning performance! 🔥🏏
— Global Grins (@GlobalGrinss) April 3, 2025