New Update
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/03/W5AIHuGMrjl3btQ7Rhli.jpg)
LSG vs MI: Mumbai Indians Playing XI Photograph: ( Google Image )
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
LSG vs MI: Mumbai Indians Playing XI Photograph: ( Google Image )
LSG vs MI : मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम का जीत का खाता तीसरे मुकाबले खुल चुका है. केकेआर के खिलाफ 8 विकेटों से जीत मिली. वहीं आईपीएल 2025 में चौथे मुकाबले के मुंबई इंडियंस की टीम पूरी तरह से तैयार है जो शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स खिलाफ खेला जाएगा. ऐसे में हार्दिक पांड्या की नजर दूसरी जीत पर होगी. आइए LSG के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से पहले MI की संभावित प्लेइंग-11 पर एक नजर डाल लेते हैं किन खिलाड़ियों को एकादाश में मौका मिल सकता हैं ?
मुंबई इंडियंस की ओर से किन खिलाड़ियों को ओपनिंग के लिए भेजा जा सकता है. तो ऐसे में विस्फोटक सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करने आ सकते हैं. हिटमैन को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में विकेटकीपर बल्लेबाज रयान रिकेल्टन के साथ देखा जा सकता है. रोहित शर्मा लय में नहीं है. जबकि रयान रिकेल्टन ने केकेआर के खिलाफ 62 रनों की धुआंधार पारी खेली थी. ऐसे में रोहित ही मैच में पिछले मैच की कसर पूरी करना चाहेंगे जो पिछले मैच में 12 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हो गए थे.
मध्य क्रम में स्टार खिलाड़ियों की भरमार है. ऐसे में नबंर-3 पर इंग्लिश खिलाड़ी विल जैक्स को मोर्चा संभाल सकते हैं. हालांकि, उन्होंने 2 मैच खेले हैं. अभी तक कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं. चेन्नई के खिलाफ 11 और केकेआर विरूद्ध 16 रन ही बना सके. लेकिन, अपना दिन होनों पर गेम का पासा पलटने का दमखम रखते हैं.
वहीं चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव को देखा जा सकता है. वह कंडीशन के हिसाब से अपनी बैटिंग को अंदाम देते हैं. अगर, उन्हें प्लेटफॉर्म सेट मिला तो वह लखनऊ के गेंदबाजों की तबीयत से पिटाई कर सकते हैं. पिछले मैच में सूर्या ने9 गेंदों में 27 रनों की पारी खेली थी. वहीं लोअर मिडिल ऑर्डर में तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या और नमनधीर पर भी बड़ी जिम्मेदारी होगी.
मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या 2 प्रोपर स्पिनर के साथ जा सकते हैं. क्योंकि, भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम पर स्पिनर्स को बोलबाला देखने को मिलता है. ऐसे में मिशेल सेंटनर और विग्नेश पुथुर काफी असरदार साबित हो सकते हैं. विग्नेश पुथुर ने अभी अच्छी स्पिन की है. उन्होंने डेब्यू मैच में सीएसके खिलाफ 3 विकेट लिए थे. वहीं सेंटनर भी लखनऊ के बल्लेबाजों को फिरकी में फंसा सकते हैं. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह की गैरहाजिरी में अश्विनी कुमार ने केकेआर के विरूद्ध जबरदस्त बॉलिंग की और 3 ओवर में 24 रन खर्च कर 4 विकेट लिए थे. वहीं दूसरी ओर हार्दिक पंड्या, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट के कंधों पर भी बड़ी जिम्मेदारी होगी.
लखनऊ के खिलाफ मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग-11: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार, विग्नेश पुथुर
इम्पैक्ट प्लेयर : रोहित शर्मा
यह भी पढ़े: क्रिस गेल की भविष्यवाणी, ये टीम अबकी बार 100 प्रतिशत बनने वाली है चैंपियन, चौंकाने वाला है नाम