क्रिस गेल की भविष्यवाणी, ये टीम अबकी बार 100 प्रतिशत बनने वाली है चैंपियन, चौंकाने वाला है नाम
Published - 02 Apr 2025, 01:58 PM

Chris Gayle: आईपीएल 2025 की शुरूआत हो चुकी है.सभी 10 टीमें आईपीएल का खिताब जीतने के लिए कसमस कर ही रही है. इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम पहले की तुलना में अच्छी लय में दिख रही है. अभी तक 2 मैच खेले हैं और दोनों ही मैचों में जीत दर्ज की है. जिसके बाद कयास लगाए जाने शुरू हो गए हैं कि रजत पाटीदार इस साल आरसीबी का 17 साल का पुराना सपना पूरा कर सकते हैं, वहीं इस बीच आरबीसी के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल (Chris Gayle) की बड़ी प्रतिक्रिया सामाने आई है. उन्होंने आरबीसी के चैंपियन बनने को लेकर कह दी ये बड़ी बात
क्रिस गेल ने RCB को लेकर कर दी ये बड़ी भविष्यवाणी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/02/d2m8fGVAOdXy1IFTltkh.jpg)
वेस्टइंडीज के खिलाड़ी क्रिस गेल (Chris Gayle) विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार होते हैं. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का कहर आईपीएल में भी दिखाया. साल 2011 से 2017 तक आरसीबी का हिस्सा रहे. इस दौरान फ्रेंचाइजी को आईपीएल में उसका पहला खिताब नहीं दिला सके. जिसका मलाल आभी कैबरियाई खिलाड़ी को है. लेकिन, IPL 2025 के 18वें सीजन में RCB की टीम पूरी तरह से लय में दिख रही है. जिसके चलते फ्रेंचाइजी के पूर्व खिलाड़ी क्रिस गेल ने आरबीसी के लिए बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा,
''आरसीबी अस सीजन में 100 फीसद चैंपियन बनने जा रही है. खासकर चेन्नई को हराने के बाद कुछ ऐसा है जो हमेने साल 2008 के बाद से हमने नहीं किया.''
''ट्रॉफी जीतने से टीम का मनोबल बढ़ेगा''
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) आईपीएल में सबसे पसंद की जाने वाली टीमों में एक हैं. इस टीम की एक लंबी-चौड़ी फैन फोलोइंग है जो आरसीबी को खास बनाती है. लेकिन, आईपीएल में खिताब ना पाने का मलाल सभी को हैं. क्योंकि, टीम आईपीएल में ट्रॉफी जीतना डिजर्व करती है. लेकिन, 17 सालों के बाद भी अपने इस सपने को पूरा नहीं कर पाई है. क्रिस गेल (Chris Gayle) का मानना है कि आरबीसी को अब घर में खिताब जीतना चाहिए. ट्रॉफी जीतने के बाद खिलाड़ियों को मनोबल बढ़ेगा और उन्हें प्रोत्साहान मिलेगा.
''यह वह बदलाव है जिसकी हमे जरूरत है.मुझे लगता है कि ट्रॉफी जीतना एक मील का पत्थर है लेकिन हमे आगे बढ़ने में मदद करेगा''
यह भी पढ़े: IPL 2025 के बीच इस फ्रेंचाईजी ने बदला अपना कप्तान, इस बड़ी वजह के चलते उठाया कदम
Tagged:
RCB IPL 2025 chris gayle