IPL 2025 के बीच इस फ्रेंचाईजी ने बदला अपना कप्तान, इस बड़ी वजह के चलते उठाया कदम
Published - 02 Apr 2025, 12:12 PM

Table of Contents
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में राजस्थान रॉयल्स का अभी तक प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा है. रियान पराग की कप्तानी में में आरआर की टीम को शुरूआती 2 मुकाबलों में हैदराबाद और केकेआर से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन, अब टीम के लिए राहत पहुंचाने वाली बड़ी खबर सामने आ रही है कि नियमित कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) राजस्थान के साथ कप्तान और विकेटकीपर के रूप में टीम से जुड़ने जा रहे हैं.
IPL 2025 में संजू सैमसन की कप्तान के रूप में वापसी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/02/ctt0CMPRRDNuJR0VGeRJ.jpg)
संजू सैमसन (Sanju Samson) आईपीएल 2025 से पहले इंग्लैंड दौरे पर चोटिल गए थे. उनकी उंगली फ्रेक्चर हो गया था. जिसके बाद से वह राजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तान के रूप में नहीं खेल सके. संजू गैर हाजिरी में कप्तान के रूप में युवा खिलाड़ी रियान पराग को कप्तान के रूप में चुना. लेकिन, 3 मैचों के बाद नियमित कप्तान संजू की कप्तान और कीपर के तौर पर वापसी होने जा हरही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी और विकेटकीपिंग करेंगे.
🚨 CAPTAIN SAMSON IS BACK. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 2, 2025
- Sanju Samson will be back captaining and wicketkeeping for Rajasthan Royals. (TOI). pic.twitter.com/uNtO3fkIr7
BCCI से मिली हरी झंडी
संजू को उंगली में चोट से रिकवरी करने के बाद बीसीसीआई के नए एनसीए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से अनुमति मिल गई है कि वह सिर्फ बल्लेबाजी ही कर सकते हैं. लेकिन, उन्हें कीपिंग करने की अनुमति नहीं मिली थी. मगर अब, संजू पूरी तरह से फिट हैं. अब उन्हें पंजाब के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में कप्तान ही नहीं कीपर के रूप में भी मैदान पर खेलते हुए देखा जा सकता हैं.
पिछले 3 मैच इंपैक्ट प्लेयर के रूप में खेले
राजस्थान की टीम को संजू के कप्तान नहीं होने पर बड़ा खामिया भुगतना पड़ा था. बता दें कि संजू ने आईपीएल में मैच तो कई मिस नहीं किया. सैमसन अंगूठे में चोट की वजह से पिछले तीन मैच से इंपैक्ट प्लेयर के रूप में खेल रहे हैं. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 66 रनों की पारी खेली थी. उसके बाद 2 मैचों में संजू का बल्ला नहीं चला. उन्होंन केकेआर 13 और सीएसके खिलाफ 20 रन बनाकर आउट हो गए थे.
यह भी पढ़े: LSG की हार, पिच क्यूरेटर बने गुनहगार, कोच जहीर खान ने इन्हें ठहराया जिम्मेदार, बोले- 'पंजाब के फेवर में तैयार...
Tagged:
IPL 2025 rajasthan royals Sanju Samson