LSG की हार, पिच क्यूरेटर बने गुनहगार, कोच जहीर खान ने इन्हें ठहराया जिम्मेदार, बोले- 'पंजाब के फेवर में तैयार...
Published - 02 Apr 2025, 11:25 AM

Table of Contents
Zaheer Khan: पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। यह मैच लखनऊ के इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जो एलएसजी टीम का घरेलू मैदान है। लखनऊ टीम के कोच जहीर खान अपने घरेलू मैदान की पिच से खुश नहीं हैं, उन्होंने मैच के बाद इसे लेकर बड़ा बयान दिया। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। आइये हम आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।
Zaheer Khan ने पिच क्यूरेटर की आलोचना की
दरअसल मैच के बाद जहीर खान (Zaheer Khan) ने कहा कि यह भी निराशाजनक था कि मैच घरेलू मैदान पर था। इसके बावजूद हम हार गये। पिच क्यूरेटर की आलोचना करते हुए उन्होंने यहां तक कह दिया कि वह लखनऊ के नहीं बल्कि पंजाब के क्यूरेटर हैं। जहीर खान (Zaheer Khan) ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि,
"आईपीएल में अक्सर देखा जाता है कि टीमें अपने घरेलू मैदान का फायदा उठाने की कोशिश करती हैं। लेकिन इकाना स्टेडियम के पिच क्यूरेटर ने ऐसा कुछ नहीं किया। ऐसा लग रहा था जैसे वह पंजाब की तरफ हैं। हालांकि यह कहते हुए जहीर थोड़ा मुस्कुराए, लेकिन उनकी बातों में नाराजगी साफ झलक रही थी।"
Zaheer Khan said, "you've seen teams have a home advantage in the IPL. The curator is not thinking that it's a home game, it looked like it was a Punjab curator out here in Lucknow". pic.twitter.com/61yQ5cQmhI
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 2, 2025
जहीर ने दिया आश्वासन
पंजाब से हारने के बाद जहीर खान (Zaheer Khan) ने कहा कि हम अगले मैच में प्रशंसकों को निराश नहीं करेंगे। उन्होंने कहा-
"एक टीम के तौर पर हम आत्मविश्वास से भरे हैं। हम स्वीकार करते हैं कि हम मैच हार गए हैं और हम घरेलू मैच में प्रभाव छोड़ने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। हमारे पास अभी छह मैच और हैं।"
मैच एकाना स्टेडियम में खेले जाएंगे
4 अप्रैल – एलएसजी बनाम एमआई
12 अप्रैल – एलएसजी बनाम जीटी
14 अप्रैल – एलएसजी बनाम सीएसके
22 अप्रैल – एलएसजी बनाम डीसी
9 मई – एलएसजी बनाम आरसीबी
18 मई – एलएसजी बनाम एसआरएच
मैच कुछ इस प्रकार हुआ
अगर मैच की बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने कप्तान सहित 3 विकेट मात्र 35 रन पर गंवा दिए। टीम के लिए निकोलस पूरन (44) और आयुष बदोनी (41) ने अच्छी पारियां खेली, जिससे टीम 171 रन तक पहुंच सकी। हालांकि पंजाब किंग्स को यह लक्ष्य हासिल करने में कोई परेशानी नहीं हुई। टीम ने 16.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर 8 विकेट से जीत हासिल कर ली। प्रभसिमरन सिंह ने 69 रन बनाए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। श्रेयस अय्यर ने नाबाद 52 रन बनाए।
ये भी पढ़िए: IPL 2025 के बीच यशस्वी जायसवाल ने टीम बदलने का किया फैसला, बोर्ड से की इसके लिए रिक्वेस्ट
Tagged:
PUNJAB KINGS PBKS vs LSG ekana cricket stadium zaheer khan IPL 2025