W,W,W..., संजू सैमसन के जिगरी यार ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में गेंद से काटा भौकाल, झटके विकेट पर विकेट 

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Sanju Samson teammate Trent Boult takes 3 wickets against West Indies in T20 World Cup 2024

Sanju Samson: आईपीएल 2024 में संजू सैमसन की ओर से बेहतरीन कप्तानी के अलावा शानदार बल्लेबाजी भी देखी गई थी, जिसका फल उन्हें टी20 विश्व कप 2024 में मिला भी, जब उनका नाम मेगा इवेंट के लिए आया. लेकिन संजू सैमसम को अभी तक भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है. लेकिन उनके जिगरी दोस्त ने टी20 विश्व कप 2024 में अपनी गेंदबाज़ी से भौकाल काट दिया. इस तेज़ गेंदबाज़ ने कमाल की गेंदबाज़ी कर विरोधी टीम के होश उड़ा दिए.

Sanju Samson के दोस्त का भौकाल

  • 12 जून को विश्व कप 2024 में वेस्टइंडीज़ बनाम न्यूज़ीलैंड के बीच मुकाबला खेला गया था. इस मैच में संजू सैमसन (Sanju Samson) के टीममेट ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने कमाल का प्रदर्शन किया था.
  • उन्होंने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ अपनी तेज़ और स्विंग गेंदबाज़ी से कहर ढा दिया. लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. बोल्ट ने किफायती गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में 16 रन खर्च करते हुए 3 बल्लेबाज़ों को अपना निशाना बनाया.
  • इस दौरान उन्होंने 4 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए. बता दें कि संजू और बोल्ट आईपीएल में कई सालों से राजस्थान रॉयल्स के लिए एक साथ खेल रहे हैं. दोनों के बीच खास दोस्ती है.

शर्मनाक हार का सामना

  • पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वेस्टइंडीज़ ने 10 ओवर के बानाए.द 149/9 रन बनाए थे. सलामी जोड़ी की भूमिका ब्रेंडन किंग और जॉन्सन चार्ल्स ने निभाई. लेकिन खासा कमाल नहीं कर सके.
  • किंग ने 12 गेंद में 9 रन बनाए. जबकि चार्ल्स ने 5 गेंद में 0 रन बनाए. शेरफेन रदरफोर्ड ने सबसे ज्यादा रन 39 गेंद में 68 रनों की पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूज़ीलैंड ने 20 ओवर के बाद 136/9 रन बना सकी.
  • ग्लेन फिलिप्स ने 33 गेंद में 40 रन बनाए. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका.

संजू को मौके की तलाश

  • टी-20 विश्व कप 2024 में संजू (Sanju Samson) को विश्व कप में एक मैच की तलाश है. साल 2015 से अपने इंटरनेशल करियर की शुरुआत करने वाले संजू अपने करियर का पहला विश्व कप खेले रहे हैं.
  • हालांकि अब तक खेले गए तीन मुकाबले में उन्हें एक भी मैच में मौका नहीं मिला है. बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में सैमसन को मौका दिया गया था. लेकिन वे 1 रन बनाकर आउट हुए.

ये भी पढ़ें: भारत की USA के खिलाफ जीत के बाद बाबर की आई जान में जान, टीम इंडिया के सहारे जिंदा पाकिस्तान, देखिए पॉइंट्स टेबल का हाल

Sanju Samson Trent Boult IPL 2024 WI vs NZ T2o World Cup 2024