Yashasvi Jaiswal सबसे ऊपर, केएल राहुल सबसे नीचे, मौजूदा टेस्ट टीम में ऐसी है भारतीय बल्लेबाजों की औसत
Published - 16 May 2025, 03:32 PM

Table of Contents
Yashasvi Jaiswal: भारतीय टीम को अगले महीने जून में इंग्लैंड का दौरा करना है जहां पर दोनों देशों के बीच पांच टेस्ट मैच की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। हालांकि, इस दौरे से पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं। भारत करीब एक दशक बाद बिना विराट कोहली और रोहित शर्मा के विदेशी दौरा करने वाली है तो ऐसे में टीम इंडिया को इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जिताने की सारी जिम्मेदारी युवा बल्लेबाजों के कंधों पर रहेगी। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में औसत के मामले में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) सबसे आगे हैं तो केएल राहुल उतने ही पीछे हैं जिसके बाद इंग्लैंड दौरे पर पहले ही भारतीय फैंस की सांसे बढ़ गई हैं।
टॉप पर Yashasvi Jaiswal

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। यशस्वी ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए पहले ही मुकाबले में शानदार शतक ठोक दिया था तो अब तक वह 19 टेस्ट की 36 पारियों में 4 शतक और 10 अर्धशतक की मदद से 1798 रन ठोक चुके हैं। यशस्वी (Yashasvi Jaiswal) का टेस्ट में बल्लेबाजी औसत 52.90 का है जो कि वर्तमान टेस्ट टीम में किसी बल्लेबाज के द्वारा सबसे अधिक औसत है। अब देखना होगा कि यह 23 वर्षींय बल्लेबाज इंग्लिश कंडीशन में किस तरह का प्रदर्शन करने में कामयाब रहता है।
दूसरे स्थान पर पंत मौजूद
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का प्रदर्शन व्हाइट बॉल क्रिकेट में भले ही साधारण हो, लेकिन क्रिकेट के सबसे पुराने प्रारूप में वह 42.11 की दमदार औसत से रन बनाते हैं। पंत भारत के लिए 43 टेस्ट खेल चुके हैं, जिसकी 75 पारियों में उन्होंने 6 शतक और 15 अर्धशतक की बदौलत 2948 रन बनाए हैं। यशस्वी (Yashasvi Jaiswal) के बाद मौजूदा टेस्ट टीम में पंत सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं जिसका औसत 40 से ऊपर का है। इंग्लैंड में पंत दो शतक ठोक चुके हैं तो देखना दिलचस्प होगा कि इस बार वह इंग्लिश पिचों पर किस तरह का प्रदर्शन करने में सफल रहते हैं।
अय्यर से गिल तक औसत खराब
रोहित शर्मा के संन्यास के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि शुभमन गिल को टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी सौंपी जा सकती है, लेकिन जिस खिलाड़ी की टीम में जगह बनान मुश्किल हो रहा है उसको कप्तानी सौंपना कितना सफल होगा यह वक्त ही बताएगा। गिल ने भारत के लिए 32 टेस्ट की 59 पारियों में 35.05 की मामूली औसत से 1893 रन बनाए हैं। वहीं, श्रेयस अय्यर ने 14 टेस्ट की 24 पारियों में 36.86 की औसत से 811 रन ठोके हैं। जबकि ऑलराउंडर की श्रेणी वाले अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा का औसत भी आस-पास ही है। अक्षर ने लाल गेंद से 22 पारियों में 35.88 की औसत से 646 और रवींद्र जडेजा ने 118 टेस्ट पारियों में 34.74 की औसत से 3370 रन बनाए हैं।
केएल राहुल निचले स्थान पर
टीम इंडिया की मौजूदा टेस्ट टीम में केएल राहुल एकमात्र सबसे अधिक अनुभवी बल्लेबाज हैं, लेकिन टेस्ट में उनका औसत उतना ही खराब है। केएल ने साल 2014 में टीम इंडिया की टेस्ट टीम में कदम रखा था, जिसके बाद से अब तक वह इस फॉर्मेट में 58 टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इस दौरान 101 पारियों में केएल ने 33.57 की साधारण औसत से सिर्फ 3257 रन बनाए हैं। जबकि 101 पारियों में वह 8 शतक और 17 अर्धशतक ही ठोकने में सफल रहे हैं। वहीं, 9 बार केएल शून्य पर आउट हो चुके हैं। टीम इंडिया के 7 प्रमुख बल्लेबाजों में सिर्फ यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ही एकमात्र बल्लेबाज हैं जिनसे इंग्लैंड में रन बनाने की उम्मीद की जा सकती है।
ये भी पढ़ें- कौन लेगा Virat Kohli की नंबर-4 की जगह, लिस्ट में देवदत्त पडीक्कल समेत ये 3 बल्लेबाज
ये भी पढ़ें- 3 साल के इंतजार के बाद इस खिलाड़ी को मिलने जा रही है टेस्ट टीम में जगह! Gautam Gambhir अपने चहेते से करेंगे रिप्लेस