इन 3 भारतीय गेंदबाजों से लाख गुना बेहतर है यश ठाकुर, टीम इंडिया में आते ही कर देंगे करियर बर्बाद!

author-image
Rubin Ahmad
New Update
इन 3 भारतीय गेंदबाजों से लाख गुना बेहतर है Yash Thakur, टीम इंडिया में आते ही कर देंगे करियर बर्बाद!

Yash Thakur: गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच में लखनऊ को 33 रनों से जीत मिली. LSG की जीत में अनकैप्ड युवा तेज गेंदबाज यश ठाकुर (Yash Thakur) ने अहम भूमिका निभाई, उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3.5 ओवरो में महज 30 रन खर्च किए. इस दौरान उन्होंने 5 विकेट लेकर आईपीएल में फाइव विकेट हॉल भी पूरा किया.

जिसके बाद उस इस युवा तेज गेंदबाज की जमकर तारीफ की जा रही है. फैंस उन्हें भारतीय टीम में मौका दिए जाने की भी मांग कर रहे हैं. भविष्य में यश ठाकुर भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिलता है तो वह इन 3 गेंदबाजों से लाख गुना बेहतर साबित हो सकते हैं. आइए जानते हैं उन प्लेयर्स के बारे में...

1. उमरान मलिक

  • इस लिस्ट में पहला नाम जम्मू -कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक का शामिल है. जिन्होंने आईपीएल में अपनी रफ्तार के जरिए टीम इंडिया में जगह बनाई थी.
  • आज उमरान अपनी भटकी हुई गेंदबाजी की वजह से आईपीएल के ही बनकर रह गए. फैंस के दवाब में उन्हें साल 2023 में वनडे और टी20 में डेब्यू करने का मौका मिला. लेकिन, रफ्तार होने के साथ- साथ वह सटीक गेंदबाजी नहीं कर पाए.
  • जिसकी वजग से वह इंटरनेशनल मैच में काफी महंगे साबित होते हैं. ऐसे में उन्हें अपनी बॉलिंग पर अभी बहुत हार्ड करने की जरूरत है. लेकिन, मौका मिलने पर यश ठाकुर (Yash Thakur) उनसे बेहतर साबित हो सकते हैं.

2. आवेश खान

  • आवेश खान को भी साल 2022 में वनडे और टी20 में भारत के लिए डेब्यू करना का मौका मिला. लेकिन, वह अपनी खराब गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया में परमानेंट जगह नहीं बना सके. आवेश ने अभी तक भारतीय टीम के लिए 8 वनडे खेले है.
  • जिसमें सिर्फ 9 विकेट ही ले सके. जबकि टी20 में 20 मैचों में 19 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनॉमी 9.31 की रही जो कि काफी महंगी है. ऐसे मे चयनकर्ता यश ठाकुर (Yash Thakur) पर इंवेस्ट कर उन्हें भविष्य के लिए तैयार कर सकते हैं.

3. अर्शदीप सिंह

  • इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का है जो आईपीएल और घरेलू क्रिकेट के दम पर भारतीय टीम में शामिल हुए.
  • लेकिन, इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्हें काफी मौके दिए गए जिसमें वह खरा नहीं उतर सकें. अर्शदीप सिंह को गेंदबाजी में देखा जाता है कि काफी महंगे साबित होते हैं.
  • जब उनके ओवर में 1-2 चौके लग जाते हैं तो वह अफनी लाइन लेंथ भूल जाते हैं.
  • युवा तेज गेंदबाज यश ठाकुर (Yash Thakur) बॉलिंग में काफी सयंम दिखाया है. वह लगातार अच्छे एरियास पर गेंदबाजी करते हैं जिसकी वजह से उन्हें रन भी नहीं पड़े और विकेट चटकाने में सफल रहते हैं.

यह भी पढ़े: जसप्रीत बुमराह या नसीम शाह में से कौन है दुनिया का सबसे बेहतर गेंदबाज़? बाबर आज़म ने बताया नाम

Umran malik avesh khan Arshdeep Singh Yash Thakur IPL 2024