WPL 2023 Auction: विमेंस प्रिमियर लीग 2023 के लिए जारी निलामी में दुनियाभर के क्रिकेटरों पर जमकर धन की बारिश हो रही है. पांचो फ्रेंचाइजियों के बीच बड़े खिलाड़ियों को अपनी टीम से जोड़ने की होड़ लगी हुई है. हालांकि श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापट्टू जैसी बड़ी खिलाड़ी अभी तक अनसोल्ड रही हैं. लेकिन इंडिया की बड़ी प्लेयर्स के साथ साथ इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों पर जमकर धन की वर्षा हुई है. महिला टी 20 क्रिकेट में दुनिया की नंबर वन बल्लेबाज ताहिला मैक्ग्रा (Tahlia McGrath) को भी निलामी में बड़ी रकम हासिल हुई है.
चमकी ताहिला की किस्मत
विमेंस प्रिमियर लीग की निलामी में ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज ऑलराउंडर ताहिला मैक्ग्रा (Tahlia McGrath) की किस्मत चमक उठी है और उन्हें यूपी वारियर्स ने एक बड़ी कीमत देकर अपने साथ जोड़ा है. 40 लाख की बेस प्राइस वाली ताहिला को खरीदने के लिए पांचों टीमों में जबरदस्त रस्साकस्सी देखने को मिली लेकिन आखिर कार यूपी वॉरियर्स ने 1.40 करोड़ रुपये में उन्हें खरीदा जो उनकी बेस प्राइस से तीन गुणा से भी ज्यादा है.
टी 20 की नंबर वन बल्लेबाज हैं ताहिला
ऑस्ट्रेलिया के लिए तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली ताहिला मैक्ग्रा (Tahlia McGrath) पावर हिटर हैं. दुनिया की नंबर एक बल्लेबाज ताहिला कभी भी किसी भी गेंदबाज को हिट करने की क्षमता रखती हैं. ताहिला हाल में भारत में खेली गई टी 20 सीरीज के दौरान भी खतरनाक फॉर्म में थी और 70 तथा 40 की दो तूफानी पारियां मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेली थी जहां विमेन टी 20 लीग के मैच भी खेले जाएंगे.
शानदार रहा है टी 20 करियर
ताहिला मैक्ग्रा (Tahlia McGrath) का टी 20 करिहै. ऑस्ट्रेलिया के लिए 134 टी 20 मैचों में 1788 रन बनाने के साथ साथ उन्होंने 74 विकेट भी झटके हैं. उनका श्रेष्ठ स्कोर 91 रहा है और टी 20 में उन्होंने 4 अर्धशतक भी लगाए हैं.
मार्च में खेला जाएगा WPL
पहला WPL 4 मार्च से 26 मार्च 2023 के बीच खेला जाएगा. 5 टीमों के बीच कुल 22 मैच खेले जाएंगे. सभी मुकाबले मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम और डीवाई पटेल स्टेडियम में खेला जाएगा. WPL को सबसे महंगी विमेन टी 20 लीग माना जा रहा है जिसका एक मैच का रेवेन्यु PSL के एक मैच से तिगुना है.
इस टीम ने खरीदा: यूपी वॉरियर्स
नीलामी में मिली इतनी कीमत: 1.40 करोड़
बेस प्राइज: 40 लाख