VIDEO: लगातार NO-Ball फेंकने से बाज नहीं आ रहे रवींद्र जडेजा, तीसरे टेस्ट में भी दोहराई गलती तो फूटा कोच राहुल द्रविड़ का गुस्सा

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Ravindra Jadeja No-Balll VIDEO

Ravindra Jadeja No-Balll VIDEO: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच BGT का तीसरा टेस्ट मैच इंदौर में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भरपूर्ण रोमांच देखने को मिल रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया को 109 रनों पर ही समेट दिया. जबकि पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 44 रनों के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट गंवा दिया है.

लेकिन रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) शानदार गेंदबाजी  करते हुए टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई. मगर वह बार-बार नो बॉल (Ravindra Jadeja No-Balll VIDEO) डालकर रोहित शर्मा एंड कंपनी की टेंशन बना रहे हैं. उन्होंने एक बार फिर अपनी पुरानी गलती (नो बॉल) इंदौर में भी दोहराई. जिसका वीडियो सोश मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Ravindra Jadeja ने तीसरे टेस्ट में No Ball से बढ़ाई टेंशन

Watch: Dravid in disbelief as Jadeja's wicket-taking delivery declared no ball | Cricket - Hindustan Times

इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 14 रन पर मार्नस लाबुशेन के रूप में दूसरा झटका लग सकता था. लेकिन रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने पुरानी गलती (Ravindra Jadeja No-Balll VIDEO) ने हर किसी का दिल तोड़ दिया.

उन्होंने दूसरे ओवर की 3 तीसरी गेंंद पर उस्मान ख्वाजा को नोल बाल डाली. चलों यहां तो टीम इंडिया को कोई खास नुकसान नहीं हुऐ एक रन के रूप में कीमत चुकानी पड़ी. लेकिन करोड़ों फैंस तब निराश हो गए जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान चौथे ओवर की पहली गेंद पर बड़ी कीमत चुकाई.

जडेजा की गतली से भारतीय खेमे में पसरा मातम

Not acceptable: Sunil Gavaskar furious after Ravindra Jadeja's no-ball costs Marnus Labuschagne wicket in Indore - India Today

क्योंकि जडेजा के जाल में लबुशेन के रूप लगभग बड़ी मछली फंस ही गई थी. हुआ कुछ यूं था कि  जडेजा ने लाबुशेन ऑफ स्टंप के बाहर गेंद थी, वह कट करने गए थे और गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेटों से जा टकराई थी और क्लिन बोल्ड हो गए.

खिलाड़ी विकेट के जश्न में डूब गए थे. लेकिन अंपायर ने उनकी खुशी को निशारा में तब्दील कर दिया क्योंकि  रीप्ले में दिखा की जाडेजा का जूता उठ गया था. जिसकी वजह से नो बॉल (No Ball) करार दिया गया और Marnus Labuschagne को जीवनदान मिल गया. इस घटना के बाद भारतीय खेमें में मायूसी का आलम दिखाई दिया.

यहां देखें Ravindra Jadeja No-Balll VIDEO का पूरा वीडियो...

https://twitter.com/javedan00643948/status/1630843472323440640

यह भी पढ़ें: VIDEO: पहले मिला जीवनदान, फिर अगली ही गेंद पर जडेजा ने फेंका विकेट, तो गुस्से से तिलमिलाए रोहित शर्मा ने SKY पर निकाली भड़ास

ravindra jadeja No Ball Marnus Labuschagne IND vs AUS 3RD TEST IND vs AUS 2023 3rd Test