VIDEO: अश्विन की मेहनत पर श्रेयस अय्यर ने फेरा पानी, उस्मान ख्वाजा का छोड़ा अहम कैच, तो गुस्से से आगबबूला हुए रोहित शर्मा
VIDEO: अश्विन की मेहनत पर श्रेयस अय्यर ने फेरा पानी, उस्मान ख्वाजा का छोड़ा अहम कैच, तो गुस्से से आगबबूला हुए रोहित शर्मा

Shreyas Iyer : भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की वापसी हुई है. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा के बीच अच्छी पार्टनरशिप हुई.

लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए 100 रनों के अंदर 3 कंगारू बल्लेबाजों को वापस भेज दिया. वहीं इस मैच के दौरान सेट ख्वाजा का आउट करने का सुनहरा मौका था, लेकिन श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने कैच टपका कर अश्विन की गेंदबाजी पर पानी फेर दिया.  इस घटना का सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

अश्विन की मेहनत पर श्रेयस अय्यर ने फेरा पानी

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. दूसरे टेस्ट की पहली पारी के पहले सेशन में ऑस्ट्रेलियाई टीम 3 अहम विकेट गंवाकर 94 रन बना लिए हैं.

जबकि सेट बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा 50 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं. उनकी इस पारी में 8 चौके और 1 छक्का शामिल है. ख्वाजा बल्लेबाजी करते हुए काफी आंक्रामक नजर आ रहे हैं. लेकिन आर अश्विन (R. Ashwin) के ओवर में उन्हें आउट करने का एक मौका बना था.

हुआ कुछ यूंं था कि ऑस्ट्रेलियाई पारी की 10 ओवर की चौथी गेंद पर अश्विन की गेंद अंदरूनी किनारे से लगकर शॉर्ट लेग से पहले गिरी. जहां फिल्डर के रूप में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) तैनात थे, अगर अय्यर थोड़ा सा झुक जाते तो कैच का मौका बन सकता था. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जिसके बाद अश्विन काफी निराश दिखाई दिए.

अश्विन की गेंदबाजी से कंगारू खेमे में भय का माहौल

Ashwin
Ashwin

भारतीय टीम के स्पिनर गेंदबाज आर अश्विन (R. Ashwin) ऑस्ट्रेलिया टीमों के लिए काल बले हुए है. उन्होंने नागपुर टेस्ट मैच में 8 विकेट लेते हुए कंगारू बल्लेबाजों को मटियामेट कर दिया था. वहीं दिल्ली में भी उनकी फिरकी का जादू देखने को मिल रहा है.

ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे टेस्ट में शुरूआत में काफी अच्छी स्थिति में नजर आ रही थी. लेकिन 22वें ओवर ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के लिए काल बनकर आए. उन्होंने इस ओवर की चौथी गेंद पर, लाबुशेन को पवेलियन भेजा.

ऑस्ट्रेलिया  इस विकेट से उबर नहीं पाई थी. अश्विन ने अंतिम गेंद पर कमाल की गेंदबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ को बिना खाता खोले ही वापस भेज दिया. खबर लिखे जाने तक अश्विन ने 10 ओवरों में 29 रन देकर 2 विकेट अपने नाम कर लिए हैं.

यह भी पढ़ें: VIDEO: मोहम्मद सिराज के खतरनाक बाउंसर ने डेविड वॉर्नर को किया जख्मी, LIVE मैच में दर्द से रोते हुए आए नजर

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद, क्रिकेट एडिक्टर ऑनलाइन में असिस्टेंट न्यूज एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय...