वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया को मिलने जा रहा है नया कोच, 10 हजार से ज्यादा रन बनाने वाला संभालेगा जिम्मेदारी

Published - 27 Aug 2023, 06:17 AM

World Cup 2023 से पहले टीम इंडिया को मिलने जा रहा है नया कोच, 10 हजार से ज्यादा रन बनाने वाला संभाले...

World Cup 2023: एशिया कप (Asia Cup 2023) की शुरुआत 30 अगस्त से होने जा रही है. जबकि विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का आगाज 5 अक्टूबर से होगा. यह दोनों बड़े इवेंट हेड को राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित के नेतृत्व में खेलते हुए नजर आएंगे. पिछली साल इन दोनों की रेख-देख में भारतीय टीम को एशिया कप और टी-20 विश्व कप में टीम इंडिया को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था. जिसकी वजह से फैंस ने हेड कोच राहुल द्रविड़ हटाने की मांग ने तूल पकड़ लिया था. ऐसे में बड़ी खबर सामने आ रही है कि विश्व कप से पहले टीम इंडिया को नया हेड कोच मिल सकता है.

World Cup 2023 से मिला टीम इंडिया को मिला नया

दरअसल, जब भारत में विश्व कप 2023 (World Cup 2023) खेला जा रहा होगा इस दौरान चीन में खेले जाने वाले एशियन गेम्स की शुरुआत हो रही होगी. जिसमें ऋतुराज गायकवाड़ नेतृत्व वाली भारतीय टीम हिस्सा लेगी. इस टीम के लिए गायकवाड़ को कप्तान बनाया गया है. लेकिन दौरे पर हेड कोच कौन होगा?

यह किसी को नहीं मामलू है. लेकिन इस बीच खबर आई है कि एशियन गेम्स में भारतीय टीम को हेड कोच कौन होगा? जिसका बीसीसीआई जल्द ही आधिकारिक पुष्टी कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में कोच नियुक्त किया जा सकता है.

TOI की रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

IND vs ZIM 2022
vvs laxman

एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में भारतीय टीम का ऐलान बीसीसीआई पहले ही कर चुकी है. लेकिन स्टाफ का ऐलान किया जाना बाकी है, लेकिन इस टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) की रिपोर्ट्स में बड़ा खुलासा किया है. जिसमें भारत की मेंस टीम के सहयोगी स्टाफ में लक्ष्मण के अलावा गेंदबाजी कोच के रूप में पूर्व भारतीय लेग स्पिनर साईराज बहुतुले और फील्डिंग कोच के रूप में मुनीश बाली शामिल होंगे. जबकि कनित्कर के साथ राजीब दत्ता बॉलिंग कोच और सुभादीप घोष फील्डिंग कोच के रूप में चीन के लिए रवाना हो सकते है.

यह भी पढ़े: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, अंग्रेजी सरजमीं पर जीता गोल्ड, फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से चटाई धूल

Tagged:

World Cup 2023 Asian Games 2023 vvs laxman