Virat Kohli: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. कर्नाटक में कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी को शिकस्त देते हुए बड़ी जीत हासिल की है. कांग्रेस की इस जीत के बाद पार्टी और पार्टी के प्रमुख नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को देशभर से बधाईयां मिल रही हैं. इसी कड़ी में राहुल गांधी को भारतीय क्रिकेट टीम और कर्नाटक की IPL फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने बधाई दी है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. आईए जानते हैं विराट कोहली ने क्या लिखा है?
राहुल गांधी को माना नेता
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही विराट कोहली (Virat Kohli) की एक पोस्ट में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की तस्वीर लगी हुई है. इस तस्वीर के उपर कैप्शन में लिखा है, द मैन, द माइथ, द लीडर...राहुल गांधी. ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है और कोहली फैन उनके और राहुल गांधी के नजदिकीयों की चर्चा कर रहे हैं.
लेकिन ये पोस्ट विराट कोहली के ऑफिशियल अकाउंट से की गई है इसकी पुष्टी Cricket Addictor नहीं करता. हो सकता है विराट कोहली नाम से कोई और शख्स वायरल आईडी चल रहा हो या फिर ये कोई कोहली फैन पेज हो.
पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़
विराट कोहली ने राहुल की गांधी की प्रशंसा में ये पोस्ट की है या नहीं इसकी तह तक जाने के लिए यूजर्स के पास समय नहीं है. उन्हें पता है कि कोहली नाम के अकाउंट से राहुल की प्रशंसा हो रही है और यही वजह है कि ट्वीटर पर कोहली और राहुल को लेकर जमकर चर्चा हो रही है और मिम्स की बाढ़ आई हुई है. विराट कोहली के फैंस ये मानने को तैयार नहीं है कि वे कोई राजनीतिक पोस्ट भी कर सकते हैं. आईए देखते हैं ट्वीटर पर वायरल हो रहे कुछ मजेदार मिम्स को.
Virat Kohli is on 🔥, hope he doesn’t delete it
— Dr Nimo Yadav Commentary (@niiravmodi) May 13, 2023
#KarnatakaElectionResults2023 pic.twitter.com/qf6C3w36GH
ट्वीटर पर वायरल हो रहे मजेदार मिम्स
Nevermind! Man has spine! One more reason to love Virat
— wasif akram (@wasirulz) May 13, 2023
Nahi dala tha aisa kuch🤣
— Abhinav Singh (@ProteinEnforcer) May 13, 2023
Handle hi fraud hai Nirav Modi🥲
Like Bajrang Punia, he also deleted.
— ADV. ASHUTOSH J. DUBEY 🇮🇳 (@AdvAshutoshBJP) May 13, 2023
https://twitter.com/Muhammadpatel97/status/1657314552395239424?s=20
Yes - He deleted few minutes after posting it.
— Dr. Raej Padhiyar (@rajpadhiyar_) May 13, 2023
Fake😪
— 🌟🍁ᴀʙʜɪᴊɪᴛʜ🍁🌟🇳🇱🇦🇷 (@99Model_Cringe) May 13, 2023
I was shocked when he uploaded. May be because of backlash he has removed ?
— Amaan Khan (@itsamaankhan) May 13, 2023
https://twitter.com/paulphoenix1985/status/1657310672412377089?s=20
ये भी पढ़ें- IPL में करोड़ो कमा रहे सचिन तेंदुलकर के नाम पर धड़ल्ले से बिक रहा है ड्रग, क्राइम ब्रांच ने लिया बड़ा एक्शन