20 करोड़ का फायदा छोड़ विराट कोहली ने रद्द किया PEPSI से कॉन्ट्रेक्ट, विज्ञापन को लेकर कहा कुछ ऐसा...
Published - 14 Sep 2017, 11:04 AM

क्रिकेट की दुनिया में आने के बाद कई ऐसे चर्चित खिलाड़ी होते है जो क्रिकेट के अलावा विज्ञापन से खासा कमाई करते हैं। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली भी विज्ञापनों से खूब कमाते हैं, लेकिन विराट कोहली ऐसे खिलाड़ी जो अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देते हैं। हाल ही में अपने खान पान पर ध्यान रखने वाले कोहली इस बात को विज्ञापन पर भी लागू कर रहे हैं, इसीलिए तो उन्होंने पेप्सी की एड को बाय-बाय कह दिया है।
कोहली ने सॉफ्ट ड्रिंक पेप्सी के साथ अपने सभी करार को खत्म कर दिया है, जिनसे उन्हें करोड़ो रुपयों का फायदा होता था।
कोहली ने पेप्सी के साथ करार खत्म किया-
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने करीब 13 अन्तर्राष्ट्रीय कंपनियों से अनुबंध करने का ऑफर ठुकरा दिया है। इस अनुबंध में कोहली को अच्छा खासा फायदा होने की बात कही जा रही है थी, जिसे उन्होंने रद्द कर दिया है।
आपको बता दें कि कप्तान विराट कोहली अपने डाइट और खान-पान को लेकर काफी सचेत रहते हैं और इसी वजह से उन्होंने लंबे समय से सॉफ्ट ड्रिंक जैसे पेय पदार्थों का सेवन बंद कर दिया था। शायद इसीलिए कोहली विज्ञापन के माध्यम से और ज्यादा बढ़ावा देना नहीं चाहते हैं।
सिर्फ पैसों की वजह से ब्रांड नहीं बनना चाहता-
द इकोनमी टाइम्स के अनुसार कोहली ने सॉफ्ट ड्रिंक से जुड़े स्वास्थ खतरों के लिए अपनी राय रखी थी, जिसके कारण उन्हें 30 अप्रैल को पेप्सी कंपनी के साथ होने वाले अनुबंध को कोहली ने रद्द करने का फैसला किया था।
सिर्फ पैसों के लिए ब्रांड नहीं बनना चाहता-
कोहली ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में उन्होंने सॉफ्ट ड्रिंक जैसे पेय पदार्थों में ब्रांड एंबेसडर बनने पर प्रतिक्रया देते हुए कहा है कि 'वह सिर्फ पैसे के लिए किसी ब्रांड का ब्रांड एंबेसडर बनना नहीं चाहते हैं।
मुझे करोड़ों प्रशंसक फॉलो करते हैं। अगर मैं ऐसे सॉफ्ट ड्रिंक और जंक फूड जैसे विज्ञापनों में नजर आऊंगा तो इसका युवाओं पर गलत प्रभाव पड़ेगा। साथ ही मेरी खुद की जीवनशैली भी ऐसी है जिसमें मैं अपनी डाइट पर खासा ध्यान देता हूं और जंक फूड खाने को घोर विरोधी हूं। इसी कारण से मैं सॉफ्ट ड्रिंक पेप्सी का हिस्सा नहीं बनना चाहता हूं।