VIDEO: धोखेबाजी से वेस्टइंडीज ने 20वीं रैंकिंग की टीम के खिलाफ जीता मैच, OUT होने के बाद भी खेलते रहे निकोलस पूरन
Published - 03 Jun 2024, 07:00 AM

Table of Contents
Nicholas Pooran: 2 जून को विश्व कप 2024 में मैच नंबर 2 मेज़बान वेस्टइंडीज़ बनाम पापुआ न्यू गिनी के बीच खेला गया था. मैच काफी मज़ेदार रहा. लेकिन अंत में बाज़ी वेस्टइंडीज़ ने मारी और 5 विकेट से मुकाबला जीत टूर्नामेंट में हुंकार भरी. हालांकि पापुआ न्यू गिनी ये मुकाबला अपने नाम कर लेती अगर टीम के कप्तान असल वाला ने एक डीआरएस ले लिया होता.
निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) इस मैच में साफ आउट थे. लेकिन गेंदबाज़ के अलावा कप्तान भी डीआरएस नहीं ले सके. अब पापुआ न्यू गिनी की इस गलती का वीडियो सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है. साथ ही कैरेबियाई टीम पर धोखेबाजी का भी आरोप लग रहा है.
Nicholas Pooran आउट होने के बाद भी खेलते रहे
- वेस्टइंडीज़ की ओर से सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका में उतरे जॉनसन चार्ल्स बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे.
- इसके बाद निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) बल्लेबाज़ी के लिए उतरे और पापुआ न्यू गिनी के गेंदबाज़ आली नाओ के 1.2 ओवर में ही पूरन को चकमा दे डाला और गेंद पैड पर लगी. इसके बाद आली नाओ ने अपील की.
- लेकिन अंपायर ने आउट देने से मना कर दिया. अगर पीएनजी के कप्तान असद वाला इस दौरान डीएरएस ले लेते तो निकोलस पूरन गोल्डन डक पर आउट हो जाते. ऐसे में पीएनजी ये मुकाबला जीत भी सकती थी.
यहां देखें वीडियो-
View this post on Instagram
निकोलस पूरन ने खेली अहम पारी
- मुकाबला प्रोविडेंस स्टेडियम गुयाना में खेला जा रहा था. इस मैदान की पिच काफी धीमी थी. गेंद काफी रुक कर आ रही थी, जिससे बल्लेबाज़ों को रन बनाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था.
- हालांकि इस पिच पर निकोलस पूरन ने थोड़ा समय बिताया और वेस्टइंडीज़ की लड़खड़ाती हुई पारी को संभाला. उन्होंने 2 छक्के और 4 चौके की मदद से 27 गेंद में 27 रनों की अहम पारी खेली.
ऐसा था मैच का हाल
- इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पापुआ न्यू गिनी ने 20 ओवर के बाद 136/8 रन बनाए थे. पीएनजी की ओर से सबसे ज्यादा रन सेसा बाऊ ने बनाए. उन्होंने 43 गेंद में 50 रन बनाए.
- जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज़ किपलिन डोरिगा ने 18 गेंद में 27 रनों का योगदान दिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज़ ने 19 ओवर के बाद 137/5 रन बनाए.
- हालांकि लक्ष्य का पीछा करते हुए विडींज़ टीम को काफी मश्ककत करनी पड़ी. वेस्टइंडीज़ की ओर से सबसे ज्यादा रन रोस्टन चेज़ ने बनाए. उन्होंने 27 गेंद में 42 रनों की पारी खेली.
ये भी पढ़ें: सुनील गावस्कर ने आयरलैंड के लिए सेट किया टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर, रोहित के साथ यशस्वी नहीं ये खिलाड़ी करेगा ओपनिंग