IPL 2025 में पंजाब किंग्स के लिए कोचिंग करने वाले इस दिग्गज की चमकी किस्मत, टीम इंडिया में अब मिलने जा रही है कोचिंग की नौकरी!
Published - 29 Apr 2025, 01:01 PM

Table of Contents
Team India: आईपीएल 2025 के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। सीरीज में अभी समय बाकी है, लेकिन बीसीसीआई ने इसकी तैयारियां अभी से ही शुरू कर दी है। इसी बीच बड़ी खबर सामने आई है, जहां पर बताया जा रहा है कि पंजाब किंग्स के दिग्गज को टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ में एंट्री मिल सकती है। वो अब भारतीय टीम (Team India) के साथ इंग्लैंड दौरे पर रवाना हो सकते हैं। दिग्गज के पास इंटरनेशनल कोचिंग का अनुभव है।
इस दिग्गज को BCCI दे सकता है नौकरी
भारतीय टीम (Team India) को इंग्लैंड से साथ जून में टेस्ट सीरीज खेलनी है। इससे पहले टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ में बदलाव हो रहा है। हाल ही में अभिषेक नायर और टी दिलीप के कॉन्ट्रैक्ट को खत्म किया गया है। जिसके बाद अब नए दिग्गज खिलाड़ियों की मदद के लिए टीम के साथ जुड़ेंगे। इसमें भारत के बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर सुनील जोशी का नाम भी शामिल हो सकता है। जानकारी के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में स्पिन गेंदबाजी कोच के पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। ये पद इस साल की शुरुआत में साईराज बहुतुले के इस्तीफे के बाद खाली हो गया था। सुनील जोशी भारतीय टीम के चीफ सिलेक्टर भी रह चुके हैं।
रिकी पोन्टिंग के साथ कर रहे हैं काम
मौजूदा समय में सुनील जोशी पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं, जहां पर वो रिकी पोन्टिंग के साथ टीम का हिस्सा हैं। वो भारत के लिए 1996 से 2002 के बीच 15 टेस्ट और 69 वनडे मैच खेल चुके हैं। साथ ही उन्होंने घरेलू सत्र के दौरान उत्तर प्रदेश को भी कोचिंग दी है। वहीं, उनके पास इंटरनेशनल प्रेशऱ का अनुभव भी है। वो बांग्लादेश की राष्ट्रीय पुरुष टीम के साथ स्पिन गेंदबाजी सलाहकार के रूप में भी काम कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि वो जोशी सीओई के क्रिकेट प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण, पुरुष चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर और महाप्रबंधक अब्बे कुरुविला सहित तीन सदस्यीय पैनल के सामने ऑनलाइन इंटरव्यू दे चुके हैं।
सुनील जोशी के साथ ये दिग्गज भी रेस में
सुनील जोशी के अनुभव के चलते उनका नाम ज्यादा चर्चा में है। उनके साथ ही भारत (Team India) की अंडर-19 महिला टीम की कोच नूशिन अल खादीर भी इस रेस में शामिल हैं। वो अपने खेल के दिनों में ऑफ स्पिनर थीं। उन्होंने पांच टेस्ट और 78 वनडे मैचों में देश का प्रतिनिधित्व किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई के अधिकारी का कहना है कि ‘जाहिर है सुनील जोशी के पास अन्य सभी उम्मीदवारों की तुलना में सबसे अच्छा सीवी है। नूशिन की बात करें तो बीसीसीआई अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और घरेलू आयु वर्ग की महिला क्रिकेटरों के लिए समर्पित कर्मचारियों के साथ एक विस्तृत महिला विंग भी बनाने जा रहा है।अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अनुभव काफी मायने रखता है और सुनील इंटरव्यू के लिए उपस्थित होने वालों में एकमात्र (पुरुष) टेस्ट क्रिकेटर हैं। उन्हें शीर्ष स्तर की टीमों के साथ कोचिंग का भी अच्छा अनुभव है'।
ये भी पढ़ें- वैभव सूर्यवंशी ने शतक ठोक खतरे में डाला इन 2 भारतीयों का करियर, अब चाहकर भी टीम इंडिया में वापसी करना होगा मुश्किल
Tagged:
team india bcci Ind vs Eng IPL 2025