PHOTOS : वैभव सू्र्यवंशी को चाचा ने गोद में उठाकर दिखाया IPL मैच, 8 साल बाद उसे देखने के लिए दुनिया हुई दीवानी

Published - 29 Apr 2025, 03:33 PM

PHOTOS : वैभव सू्र्यवंशी को चाचा ने गोद में उठाकर दिखाया IPL का मैच, 8 साल बाद उसे देखने के लिए दुनि...
PHOTOS : वैभव सू्र्यवंशी को चाचा ने गोद में उठाकर दिखाया IPL मैच, 8 साल बाद उसे देखने के लिए दुनिया हुई दीवानी    Photograph: (Google Image)

आईपीएल 2025 के 18वें सीजन में वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) इस समय क्रिकेट की सनसनी बने हुए हैं, उनके बारे में देश विदेश में चर्चाए जोरो पर हैं. उसका कारण ये हैं कि उन्होंने 14 साल की उम्र में आईपीएल में सबसे तेज शतक बना दिया है. गुजरात के खिलाफ 35 गेंदों में वैभव के बल्ले से सेंचुरी देखने को मिली. उन्होंने अपनी इस धमाकेदार पारी से क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में खास जगह बना ली है. फैंस उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने और पढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर उनकी कुछ अनदेखी फोटोज तेजी से वायरल हो रही है. वैभव सूर्यवंशी की एक फोटो काफी पसंद की जा रही है जिसमें उनके चाचा उन्हें गोदी में उठाकर IPL मैच दिखा रहे हैं. किसी को नहीं पता था कि एक दिन दुनिया इस युवा खिलाड़ी खेलते हुए देखेगी.

Vaibhav Suryavanshi को चाचा ने गोदी में उठाकर दिखाया IPL मैच

8 साल पहले Vaibhav Suryavanshi को चाचा ने गोदी में उठाकर दिखाया मैच
8 साल पहले Vaibhav Suryavanshi को चाचा ने गोदी में उठाकर दिखाया मैच Photograph: ( Google Image )

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था. जैसा कि उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में बताया था. सूर्यवंशी ने बताया था कि उन्होंने 2 साल अपने घर में ही क्रिकेट खेला. उसके बाद अपने सफर को आगे बढ़ाने के लिए समस्तीपुर से पटना से डेली अपडाउन किया. जिसके पीछे उनके पिता और मां का कड़ा परिश्रम छिपा है. माता -पिता मेहनत कभी बेकार नहीं जाती है.

वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में सबसे कम उम्र में सबसे तेज शतक बनाकर क्रिकेट की दुनिया में एक नया इतिहास रच दिया. पूरी दुनिया उन्हें अब खेलते हुए देखना चाहती है. लेकिन, एक समय ये भी था कि साल 2017 में चाचा की गोद में आईपीएल मैच देख रहे थे. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें देखा जा सकता है कि वैभव सूर्यवंशी को आईपीएल मैच दिखाने के लिए उनके चाचा उन्हें स्टेडियम लेकर पहुंचे थे. जिसमें उन्होंने पुणे की पट्टी अपने सर पर बांधी हुई है.

वैभव सूर्यवंशी
वैभव सूर्यवंशी Photograph: ( Google Image )

इस युवा खिलाड़ी में शुरूआत से रन बनाने की भूख थी. मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि जब वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) बड़ी पारी नहीं खेल पाते या फिर उनके बल्ले से रन नहीं निकलते तो वह रोने लग जाते थे. जैसा उन्हें आईपीएल में देखा गया था कि जब LSG के खिलाफ 34 रनों की तेज तर्रार पारी खेलकर आउट हो गए थे तो काफी भावुक हो गए थे. पवेलियन जाते समय अपने आसूं नहीं छिपा सके थे.

 वैभव सूर्यवंशी से बचपन से जीतना शुरु कर दी थी ट्रॉफिया
वैभव सूर्यवंशी ने बचपन से ही जीतना शुरु कर दी थी ट्रॉफिया Photograph: ( Google Image )

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने आईपीएल में पहली गेंद पर ही छक्का लगाकर बचा दिया था कि वह एक लंबी रेस के घोड़े हैं. क्रिकेट कि दुनिया में खेलने नहीं बल्कि राज करने आए हैं. बचपन से धमाकेदार बल्लेबाजी के आदी रहे हैं. इस दौरान वैभव सूर्यवंशी ने बचपन से जीतना ट्रॉफिया शुरु कर दिया था. उनकी ये जीद अब उनका जुनून बन चुकी है.

 IPL 2025 में खरीदे जाने पर बिहार में खुशी की लहर
IPL 2025 में खरीदे जाने पर बिहार में खुशी की लहर Photograph: ( Google Image )

किसी सफल खिलाड़ी के सफर में एक कोच का अहम योगदान रहता है. वहीं वैभव सूर्यवंशी के बचपन के कोच ब्रजेश झा ने भी उन्हें एक सफल क्रिकेट बनाने के लिए मैदान पर कड़ी मेहनत की है. आईपीएल में शिष्य को देखने के बाद उन्हें काफी खुशी महसूस हो रही होगी. जल्द ही ब्रजेश झा का टीम इंडिया में खेलते देखने का सपना पूरा सकता है.

यह भी पढ़े : वैभव सूर्यवंशी अपने ही बड़े भैया के लिए बनेंगे काल! चुटकियों में खा सकते हैं करियर