वैभव सूर्यवंशी अपने ही बड़े भैया के लिए बनेंगे काल! चुटकियों में खा सकते हैं करियर

Published - 29 Apr 2025, 01:47 PM

वैभव सूर्यवंशी अपने ही बड़े भैया के लिए बनेंगे काल! चुटकियों में खा सकते हैं करियर
वैभव सूर्यवंशी अपने ही बड़े भैया के लिए बनेंगे काल! चुटकियों में खा सकते हैं करियर Photograph: ( Google Image )

Vaibhav Suryavanshi : क्रिकेट के गलियारों से लेकर चाय की टपरी तक सिर्फ एक ही 14 साल के क्रिकेटर की चर्चा हो रही है जिनका नाम वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) हैं. हर कोई बिहार के इस सचिन के बारे में जानने के लिए बड़ा उत्सुक है. क्योंकि, उन्होंने आईपीएल 2025 में वो कारनामा कर दिखाया. जिसको अंदान देने में खिलाड़ियों को उम्र बीत जाती है और काम को अंदाम नहीं दे पाते हैं. 18वें सीजन के 47वें मुकाबले को वैभव सूर्यवंशी के नाम से याद रखा जाएगा. क्योंकि, इस युवा खिलाड़ी आईपीएल में सबसे तेज सेंचुरी लगाने का काम किया और कई बड़े तमाम रिकॉर्ड अपने नाम किए. सूर्यवंशी ने अपनी इस पारी के बाद अपने बड़े भाई का करियर चोपट करने की थान ली है जो इस, समय टीम इंडिया में खास भूमिका निभा रहे हैं. चलिए आपको बताते हैं वैभव सूर्यवंशी ने किस प्लेयर के खतरे की घंटी बजा दी है.

Vaibhav Suryavanshi इस प्लेयर के लिए बने बड़ा खतरा !

Vaibhav Suryavanshi इस प्लेयर के लिए बने बड़ा खतरा !
Vaibhav Suryavanshi इस प्लेयर के लिए बने बड़ा खतरा ! Photograph: ( Google Image )

एक बिहार, 100 पर भारी...ये एक बड़ी मशहूर कहावत है जो इस समय वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) पर सटीक बैठती है. वो अकेले गुजरात टाइटंस की पूरी टीम पर भारी पड़े. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से अनुभवी गेंदबाजों को बौना साबित कर दिया. अपने तीसरे ही मैच में दिग्गज गेंदबाद मोहम्मद सिराज, ईशांत शर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा की ऐसे पिटाई की. मानों सामने 14 साल का नहीं बल्कि कोई मंझा हुआ खुलाड़ी खेल रहा हो. उन्होंनं आईपीएल का सबसे तेज शतक बनाया.

आईपीएल की हिस्ट्री में 35 गेंदों में ये दूसरा सबसे फास्ट हंड्रेड है. हालांकि वह आखिरकार 38 गेंदों पर 101 रन बनाकर आउट हो गए. उनकी इस पारी में 7 चौके और 11 छक्के देखने को मिले. उन्होंने अपनी इस पारी से बड़े भैय्या यशस्वी जायस्वाल की टेंशन बढ़ा दी. बता दें कि मैच के बादवैभव सूर्यवंशी ने बताया कि दूसरे छोर से जायसवाल भैय्या मेरी मदद कर रहे थे. लेकिन, अब ये युवा खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में यशस्वी के करियर में सेंध लगाने का काम कर सकता है.

क्या भविष्य में ले सकते हैं यशस्वी जायसवाल की जगह ?

भारत को भविष्य में वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) के रूप में एक बड़ा खिलाड़ी मिलने जा रहा है. उन्होंने पहले मैच की पहली बॉल सिक्स लगाकर बता दिया कि वो क्रिकेट नहीं बल्कि क्रिकेट की दुनिया में अपना सिक्का जमाने आए है. उनका इंटेंट देखन के बाद टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रहे रवि शास्त्री ने पहले भविष्यवाणी कर दी थी कि बिहार के इस लाल में कुछ खास है और आने वाले दिनों में टीम इंडिया के लिए जल्द क्रिकेट खेलेगा.

ऐसे में एक सवाल ये उठता है वैभव सूर्यवंशी को टीम इंडिया में शामिल किया जाता है तो वो किसी जगह खा सकते हैं. बता दें कि टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजा है. वैभव एक खतरनाक ओपनर हैं. ऐसे में उन्हें बाएं हाथ के यशस्वी जायसवाल की जगह टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है. सूर्यवंशी टी20 में अभिषेक शर्मा के साथ मोर्चा संभाल सकते हैं. अगर ऐसा होता तो यशस्वी जायसवाल का पत्ता कटना तय है!

डेब्यू आईपीएल में की शानदार बल्लेबाजी

वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में डेब्यू कर अपनी बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया है. बता दें कि आईपीएल में 3 मैच खेले हैं. जिसमें 14 साल के इस खिलाड़ी ने 50 से ज्यादा की औसत से 151 रन बनाए हैं. जिसमें 1 शतक शामिल है. इस दौरान वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से 9 चौके और 16 छक्के भी देखने को मिले.

यह भी पढ़े: ब्रेकिंग: IPL 2025 के बीच टीम के नए कप्तान का ऐलान, 32 साल के इस खिलाड़ी को बोर्ड ने सौंपी टीम की कमान

Tagged:

indian cricket team IPL 2025 Yashasvi jaisawal Vaibhav Suryavanshi
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर