BCCI का बड़ा फैसला! एशिया कप 2025 से नहीं हटेगा भारत, जानिए नया होस्ट समेत पूरा शेड्यूल

Published - 16 Jun 2025, 11:35 AM | Updated - 16 Jun 2025, 12:11 PM

Uae Likely To Host Asia Cup 2025 Know Scheduled And Venue Details

Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 की मेजबानी का अधिकार भारत को मिला है। लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए सैन्य तनाव के बाद इस टूर्नामेंट के रद्द होने के आसार हैं। अब इस तनाव के बीच एक बड़ी रिपोर्ट सामने आई है, जिसके अनुसार यह टूर्नामेंट भारत की जगह किसी और जगह खेला जा सकता है। आइए आपको बताते हैं आयोजन स्थल के बारे में अपडेट...?

Asia Cup 2025 को लेकर क्यों है तनातनी

दरअसल, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक रिश्ते पहले से भी ज्यादा खराब हो गए है। भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के खिलाफ हवाई हमला किया था और 9 आतंकी ठिकानों के साथ 11 सैन्य ठिकानों को तबाह कर दिया था। इसके बाद दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालात पैदा हो गए थे।

हालांकि दोनों सीजफायर कर लिया है। लेकिन अभी हालात ठीक नहीं हैं। यही वजह है कि भारत की टीम जो सिर्फ एशिया कप (Asia Cup 2025) और आईसीसी इवेंट में ही पाकिस्तान का के खिलाफ मैच खेलती है। वह इन दोनों इवेंट में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के पक्ष में नहीं है।

हालांकि बीसीसीआई के अधिकारियों ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है। उनका कहना है कि अगर सरकार टीम इंडिया को पाकिस्तान के लिए खेलने से मना करती है तो वे नहीं खेलेंगे।

यूएई को मिल सकता है मेजबानी का अधिकार

इसी वजह से भारत की मेजबानी में होने वाला एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) अधर में लटका हुआ है। लेकिन अब टूर्नामेंट को लेकर एक अपडेट सामने आया है, जिसके मुताबिक यह आयोजन यूएई में हो सकता है। फोर्ब्स की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से जानकारी है। रिपोर्ट में यह भी लिखा गया है कि सिर्फ यूएई ही नहीं बल्कि श्रीलंका के नाम पर भी विचार किया जा रहा है।

अगले महीने सिंगापुर में होने वाली आईसीसी की वार्षिक आम बैठक में इस मुद्दे पर अंतिम फैसला लिया जा सकता है। भारत मेजबान देश है, लेकिन पता चला है कि अगर टूर्नामेंट आगे बढ़ता है तो यह यूएई में खेला जाएगा। श्रीलंका पर भी विचार किया जा रहा है।


टीम इंडिया एशिया कप का बहिष्कार कर सकती

आपको बता दें कि अगर एशिया कप (Asia Cup 2025) की मेजबानी के अधिकार से हटने का फैसला लिया जाता है तो टूर्नामेंट रद्द हो सकता है। ऐसी भी संभावना है कि टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में नहीं खेले। अगर भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में नहीं खेलती है तो टूर्नामेंट के रेवेन्यू पर काफी असर पड़ सकता है, जो छोटी टीमों के लिए नुकसानदेह हो सकता है।

2022 में भी यूएई में हुआ था टूर्नामेंट

गौरतलब है कि एशिया कप का आयोजन पहले भी यूएई में हो चुका है। 2022 में श्रीलंका को एशिया कप की मेजबानी मिली थी। लेकिन आर्थिक संकट के चलते इस टूर्नामेंट को श्रीलंका से यूएई में शिफ्ट कर दिया गया था। उस समय श्रीलंका ने पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच जीता था।

ऐसे में अगर इस बार भी एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025)को लेकर कोई निष्कर्ष नहीं निकलता है तो आयोजन यूएई में ही हो सकता है।

कुछ इस तरह हो सकता है एशिया कप का शेड्यूल

  • इसके अलावा अगर एशिया कप (Asia Cup 2025)के शेड्यूल की बात करें तो इसका आयोजन सितंबर की विंडो में होना तय है।
  • इस बात की पूरी संभावना है कि यह टूर्नामेंट सितंबर के मध्य से अक्टूबर के बीच आयोजित किया जा सकता है।
  • क्योंकि यह अवधि भारतीय टीम के लिए खाली है, इस दौरान दूसरी टीमों के पास बिल्कुल भी कोई मैच नहीं है।
  • अगर स्टेडियम की बात करें तो शारजाह और दुबई के स्टेडियम में मैच खेले जा सकते हैं।

एशिया कप में कितने मैच होते हैं

  • टूर्नामेंट (Asia Cup 2025)में कुल 13 मैच होते हैं। इस दौरान 6 टीमें होती हैं, जिन्हें ग्रुप स्टेज के लिए दो भागों (ए और बी) में बांटा जाता है।
  • हर ग्रुप की एक टीम को सभी से भिड़ना होता है। हर टीम अपने ग्रुप में करीब 3 मैच खेलती है, जिसमें शीर्ष दो टीमें अगले राउंड के लिए क्वालिफाई करती हैं।
  • फिर सुपर 4 का राउंड होता है। इसमें सभी टीमों को करीब तीन मैच खेलने होते हैं, जिसमें वे पॉइंट्स और नेट रन रेट के आधार पर फाइनल के लिए क्वालिफाई करती हैं।

Asia Cup 2025 में कितनी टीमें

  • इसमें भारत, पाकिस्तान, यूएई, हांगकांग, अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, ओमान का नाम शामिल है।
  • भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश जैसी टीमें पहले ही क्वालीफाई हैं, क्योंकि वे आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर हैं।
  • लेकिन छठे स्थान के लिए क्वालिफिकेशन राउंड आयोजित किया जाता है।


समूहटीमें
Aभारत, पाकिस्तान, यूएई, हॉन्गकॉन्ग
Bअफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, ओमान


Tagged:

team india IND vs PAK UAE Asia Cup 2025 Asia Cup 2025 news Asia Cup 2025 Schedule Asia Cup 2025 Venue
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर