रविचंद्रन अश्विन के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद CSK के पूर्व कोच ने दिया बड़ा बयान, कहा: 'उन्हें रिलीज कर देना चाहिए...'

Published - 20 May 2025, 08:22 PM | Updated - 20 May 2025, 08:27 PM

R Ashwin 2

Ravichandran Ashwin: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। 12 में से तीन मैच जीतकर सीएसके पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे स्थान पर काबिज है। टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में कमजोर नजर आई है। इस दौरान पूर्व भारतीय खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने भी अपने फ्लॉप प्रदर्शन से सभी को काफी निराश किया, जिसके बाद अब उन्हें लेकर फ्रेंचाइजी के पूर्व कोच ने बड़ा बयान दिया है।

Ravichandran Ashwin को रिलीज करेगी CSK!

Ravichandran Ashwin

चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कोच तों मूडी ने फ्रेंचाइजी को आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन से पहले सलाह देते हुए कहा कि उन्हें रविचंद्रन अश्विन का रिलीज कर दिया है। उनका मानना है कि इससे सीएसके बड़ी राशि के साथ नीलामी में उतर सकती है, जिससे उनके लिए चीजें आसान हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि,

“मैं सीएसके द्वारा अश्विन को चुनने के पीछे के कारण को समझता हूं। फ्रेंचाइजी ने हमेशा हमेशा शानदार और परिपक्व खिलाड़ियों को चुना है और आईपीएल के दौरान उनकी ये फिलोस्फी उनके लिए अक्सर कारगर रही है। लेकिन अगर आपको आईपीएल 2026 ऑक्शन में फंड जारी की जरूरत है, तो जाहिर तौर पर आपको अश्विन को रिलीज करना होगा।”

10 करोड़ Ravichandran Ashwin के लिए बड़ी रकम थी"

टॉम मूडी ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि अगर रविचंद्रन अश्विन फिर से नीलामी में जाते हैं, तो सीएसके को उन्हें कम पैसे में फिर से हासिल करने का मौका मिल सकता है। उन्होंने बताया,

“नीलामी में उन्हें करीब 10 करोड़ रुपये में खरीदा गया और यह उस खिलाड़ी के लिए बहुत बड़ी रकम है, जिसकी प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की नहीं है। इसलिए प्रबंधन को उनके साथ इस पर कड़ी बातचीत करनी होगी। अगर अश्विन फिर से नीलामी में जाते हैं, तो सीएसके को उन्हें कम पैसे में फिर से हासिल करने का मौका मिल सकता है।”

ऐसा रहा Ravichandran Ashwin का प्रदर्शन

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने रविचंद्रन अश्विन को 9.75 करोड़ रुपए की कीमत में खरीदा था। हालांकि, टूर्नामेंट अपनी कीमत को सही साबित करने में असफल रहा। पूरे सीजन में वह बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन करने के लिए संघर्ष करते नजर आए। नौ मैच की आठ पारियों में उनके हाथ सिर्फ पांच विकेट लगी। जबकि बल्लेबाजी में उन्होंने चार पारियों में 33 रन बनाए। रविचंद्रन अश्विन के इस फ्लॉप प्रदर्शन ने टीम मैनेजमेंट और सीएसके के फैंस को काफी निराश किया।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 के इस नियम में हुआ बड़ा बदलाव

यह भी पढ़ें: MI vs DC IPL 2025 63th Match Preview

Tagged:

IPL 2025 tom moody R. Ashwin